profilePicture

चलती ट्रेन में चाकू से हमला, गिरफ्तार

पटना : दिल्ली से पटना होते हुए भागलपुर जानेवाली विक्रमशिला एक्सप्रेस से नालंदा निवासी अंजू कुमार आ रहे थे, जो कोच के रास्ते में खड़े था. इसी दौरान सदिशोपुर स्टेशन के समीप ककरी बेच रहा वेंडर कोच में आया और रास्ते से हटने को कहा. लेकिन, अंजू कुमार रास्ते से नहीं हटे, तो कोइलवर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 6:09 AM
पटना : दिल्ली से पटना होते हुए भागलपुर जानेवाली विक्रमशिला एक्सप्रेस से नालंदा निवासी अंजू कुमार आ रहे थे, जो कोच के रास्ते में खड़े था. इसी दौरान सदिशोपुर स्टेशन के समीप ककरी बेच रहा वेंडर कोच में आया और रास्ते से हटने को कहा.
लेकिन, अंजू कुमार रास्ते से नहीं हटे, तो कोइलवर के रहनेवाले वेंडर शहजाद ने चाकू से हमला कर दिया और हाथ काट दिया. हालांकि, इस दौरान आरपीएफएस की स्कॉट टीम कोच में ही गश्त कर रही थी, जिसने तत्काल शहजाद को गिरफ्तार कर लिया और पटना जंकशन पहुंचने पर आरोपित अभियुक्त को आरपीएफ पोस्ट के हवाले कर दिया. आरपीएफ पोस्ट में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई को लेकर आरोपित को जीआरपी के हवाले कर दिया गया.
आरपीएफ इस्पेक्टर वीएन कुमार ने बताया कि रास्ता नहीं देने पर आरोपित शहजाद ने चाकू से हमला किया, जिससे यात्री अंजू घायल हो गये. शहजाद को कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version