आत्महत्या करने जंकशन पहुंची महिला को आरपीएफ ने बचाया

पटना : पारिवारिक उलझन से परेशान महिला बुधवार को जंकशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर बेचैन होकर ट्रेन आने का इंतजार कर रही थी. साथ ही अपने मोबाइल नंबर से बात भी कर रही थी, तो काफी गुस्से में थी. इसी दौरान आरपीएफ जवान की नजर पड़ी, फिर आरपीएफ की महिला जवान को बुलया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 6:12 AM

पटना : पारिवारिक उलझन से परेशान महिला बुधवार को जंकशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर बेचैन होकर ट्रेन आने का इंतजार कर रही थी. साथ ही अपने मोबाइल नंबर से बात भी कर रही थी, तो काफी गुस्से में थी. इसी दौरान आरपीएफ जवान की नजर पड़ी, फिर आरपीएफ की महिला जवान को बुलया गया और पूछताछ की गयी. फिर मामला सामने आया कि महिला छपरा जिले के सागरपुर के रहनेवाली है और पारिवारिक परेशानी से आत्महत्या करने जंकशन पहुंची है. आरपीएफ पोस्ट इंस्पेक्टर वीएन कुमार ने बताया कि आरपीएफ के जवान महिला को पकड़ कर पोस्ट पर लाये, जहां से अल्पावास गृह भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version