30 अप्रैल से आनंद विहार-जयनगर के बीच समर स्पेशल ट्रेन

पटना : गरमी में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल-जय नगर के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. 30 अप्रैल से 28 जून तक सप्ताह में दो दिन चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन मुगलसराय-पटना-बरौनी के रास्ते किया जायेगा. ट्रेन संख्या 04042 आनंद विहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 6:13 AM
पटना : गरमी में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल-जय नगर के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. 30 अप्रैल से 28 जून तक सप्ताह में दो दिन चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन मुगलसराय-पटना-बरौनी के रास्ते किया जायेगा.
ट्रेन संख्या 04042 आनंद विहार टर्मिनल-जय नगर समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 30 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक बुधवार व रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 12:55 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 04041 जय नगर-आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन एक मई से 29 जून तक प्रत्येक गुरुवार व सोमवार को जयनगर स्टेशन से शाम 3:30 बजे खुलेगी.
यह ट्रेन अप व डाउन में कानपुर, इलाहाबाद, न्यू वेस्ट केविन, मुगलसराय, बक्सर, आरा, पटना, पटना साहिब, मोकामा जंकशन, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी. पूमरे के सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि गरमी छुट्टी को देखते हुए समर स्टेशन ट्रेन का परिचालन सुनिश्चित किया है. इस ट्रेन में थर्ड एसी के एक कोच, स्लीपर के नौ कोच और साधारण श्रेणी के छह कोच का समायोजन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version