आज भी कड़ी धूप के साथ चलेगी गरम हवा, होना पड़ेगा परेशान

पटना : पटना सहित पूरे राज्य में गरमी कहर बढ़ता जा रहा है. अगले छह दिनों तक इसी तरह से गरमी के बढ़ने की संभावना है. बुधवार को भी पटना का अधिकतम पारा 40.4 डिग्री सेल्सियस रहा. धूप के साथ चलने वाली गरम हवा पैदल व बाइक से चलने वाले लोगों को परेशान करती रही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 6:16 AM

पटना : पटना सहित पूरे राज्य में गरमी कहर बढ़ता जा रहा है. अगले छह दिनों तक इसी तरह से गरमी के बढ़ने की संभावना है. बुधवार को भी पटना का अधिकतम पारा 40.4 डिग्री सेल्सियस रहा. धूप के साथ चलने वाली गरम हवा पैदल व बाइक से चलने वाले लोगों को परेशान करती रही. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 2015 में 40.4 डिग्री पारा पटना का 22 अप्रैल को रहा था.

वहीं, 2016 में 30 अप्रैल को 44.5 डिग्री पारा रहा और पटना का ऑल टाइम रिकार्ड 44.6 है, जो 29 अप्रैल 1980 का है. जिस तरह से गरमी बढ़ रही है, उसे देख यह लग रहा है कि अप्रैल माह में कहीं पुराने रिकार्ड टूट न जाये.

गरमी ऐसी कि बाहर निकलना हुआ मुश्किल : पटना का मौसम बदल गया है. गरमी इतनी तीखी हो गयी है कि मानों लू चलने लगी हो. घरों में पंखा व कूलर में रहने वाले लोगों को पछुआ हवा और गरम कर रही है और दिन में पंखा भी गरम हवा दे रही है. जब तक पूरवा हवा नहीं बहेगी, लोगों को गरमी से राहत नहीं मिलेगी, जिसकी संभावना अभी बिल्कुल कम है.

Next Article

Exit mobile version