मुख्य सचिव जायेंगे जर्मनी और इटली

पटना : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह 12 से 26 मई तक विदेश दौरे पर जर्मनी और इटली जा रहे हैं. विदेश मंत्रालय ने उनके इस विदेश भ्रमण कार्यक्रम की अनुमति प्रदान कर दी है. हालांकि, सामान्य प्रशासन विभाग ने अभी इसकी आधिकारिक सूचना नहीं निकाली है. प्राप्त सूचना के अनुसार, मुख्य सचिव राज्य में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 6:21 AM
पटना : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह 12 से 26 मई तक विदेश दौरे पर जर्मनी और इटली जा रहे हैं. विदेश मंत्रालय ने उनके इस विदेश भ्रमण कार्यक्रम की अनुमति प्रदान कर दी है. हालांकि, सामान्य प्रशासन विभाग ने अभी इसकी आधिकारिक सूचना नहीं निकाली है.
प्राप्त सूचना के अनुसार, मुख्य सचिव राज्य में तैयार हो रहे बिहार अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय से जुड़े तथ्यों का मुआयना करेंगे. इन देशों में मौजूद संग्रहालयों में जाकर इनकी स्थापत्य कला और सौंदर्य का अवलोकन करेंगे, ताकि राज्य में तैयार हो रहा अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का लुक पा सके. इनमें जिन बातों में सुधार और विशेष बदलाव की जरूरत महसूस की जायेगी, उसे करने को लेकर पहल की जायेगी.
अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मुख्य सचिव के साथ कोई अन्य अधिकारी भी जायेंगे या नहीं.

Next Article

Exit mobile version