परीक्षा देकर हॉस्टल में पहुंची एनआइटी की छात्रा ने लगायी फांसी, पीएमसीएच में मौत

पटना : एनआइटी, पटना की छात्रा शिखा शुक्ला ने बुधवार को हॉस्टल में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह आइटी विभाग की थर्ड इयर की छात्रा थी. सुबह 10 से एक बजे तक सेमेस्टर परीक्षा देने के बाद वह कैंपस स्थित अपने गंगा गर्ल्स हॉस्टल न्यू के कमरे में पहुंची और काफी देर तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 6:45 AM
पटना : एनआइटी, पटना की छात्रा शिखा शुक्ला ने बुधवार को हॉस्टल में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह आइटी विभाग की थर्ड इयर की छात्रा थी. सुबह 10 से एक बजे तक सेमेस्टर परीक्षा देने के बाद वह कैंपस स्थित अपने गंगा गर्ल्स हॉस्टल न्यू के कमरे में पहुंची और काफी देर तक बाहर नहीं निकली.
इसके बाद उसकी सहपाठी द्रौपदी जब उसके कमरे में गयी, तो उसे फांसी के फंदे से लटकते हुए देखा. उसने सबको बताया. फिर आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया. हॉस्टल के कमरे में वह जिंदा थी. उसे पीएमसीएच में भरती कराया गया, जहां इमरजेंसी वार्ड और मेडिसिन विभाग में उसका इलाज चला, लेकिन शाम को उसने दम तोड़ दिया. पीरबहोर थाने की पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है. घरवाले यूपी के फर्रुखाबाद से पटना के लिए रवाना हो चुके हैं. चार सदस्यीय जांच टीम गठित, तीन दिनों में रिपोर्ट एनआइटी के डायरेक्टर प्रो अशोक डे ने कहा कि घटना क्यों हुई, इसकी जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है. इसमें डीन स्टूडेंट वेलफेयर, हाॅस्टल वार्डेन और दो अन्य शामिल हैं. जांच रिपोर्ट के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.
शिखा का कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में इंटरेस्ट था. बताया जाता है कि वह पढ़ने में काफी होनहार थी. घटना का कारण परीक्षा को माना जा रहा है. पेपर खराब होने को लेकर शायद वह तनाव में थी. उसके कमरे से पांच पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें छात्रा ने तनाव में होने की बात लिखी है. इसमें किसी पर आरोप नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस हॉस्टल पहुंची और वहां पूरा घटनाक्रम जाना. छात्रा ने छत की कुंडी में लगे पंखे से लटक कर खुदकुशी की है.
पुलिस ने आसपास के लोगाें का बयान दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद सबकुछ स्पष्ट हो जायेगा. एनआइटी प्रशासन ने छात्रा के घरवालों को जानकारी दी. उसके माता-पिता फर्रुखाबाद से पटना के लिए रवाना हो चुके हैं. गुरुवार की सुबह वे पटना पहुंच जायेंगे. छात्रा के पिता का नाम विजय शुक्ला है. इधर छात्रा की शव को मरचरी में रख दिया गया है. परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version