Advertisement
छात्रवृत्ति घोटाला : IAS एसएम राजू को गिरफ्तार करने कर्नाटक जायेगी टीम
पटना : छात्रवृत्ति घोटाले में आइएएस अधिकारी एसएम राजू पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है. एससी-एसटी कल्याण विभाग के तत्कालीन प्रधान सचिव एसएम राजू के खिलाफ लिए निगरानी ब्यूरो गिरफ्तारी वारंट लेने की जद्दोजहद में है. वारंट मिलते ही निगरानी की विशेष टीम उन्हें गिरफ्तार करने उनके गृह राज्य कर्नाटक के लिए रवाना […]
पटना : छात्रवृत्ति घोटाले में आइएएस अधिकारी एसएम राजू पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है. एससी-एसटी कल्याण विभाग के तत्कालीन प्रधान सचिव एसएम राजू के खिलाफ लिए निगरानी ब्यूरो गिरफ्तारी वारंट लेने की जद्दोजहद में है. वारंट मिलते ही निगरानी की विशेष टीम उन्हें गिरफ्तार करने उनके गृह राज्य कर्नाटक के लिए रवाना होगी. हाल में एसएम राजू ने बेंगलुरु के पास स्थित अपने गृहनगर के पते से ही एक पत्र विभाग को भेजा था, जिसमें उन्हें गिरफ्तार नहीं करने का अनुरोध किया गया है. लेकिन, उनके अनुरोध को मानने का कोई आधार विभाग के पास नहीं है.
निगरानी सूत्रों का कहना है कि आइएएस एसएम राजू को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं. ये साक्ष्य इतने पुख्ता और ठोस हैं कि उन्हें सीधे गिरफ्तार किया जा सकता है.
लेकिन, मामला एक आइएएस अधिकारी का होने की वजह से तमाम नियमों का पालन करते हुए ही निगरानी ब्यूरो आगे बढ़ना चाहता है. इससे पहले आइएएस सुधीर कुमार की सीधे गिरफ्तारी करने पर आइएएस एसोसिएशन ने काफी हंगामा खड़ा कर दिया था. इस वजह से इस बार तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं.
गौरतलब है कि करीब चार साल पहले एससी-एसटी कल्याण विभाग में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में हुई व्यापक धांधली की हुई थी, जिसकी जांच निगरानी ब्यूरो कर रहा है. यह धांधली पटना, नवादा समेत डेढ़ दर्जन जिलों में सामने आयी थी.
इसमें फर्जी छात्रों के नाम पर और सिर्फ कागज पर चलने वाले इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन करा कर करोड़ों रुपये की छात्रवृत्ति हड़पने का मामला सामने आया है. मामले की जांच शुरू होने के कुछ दिनों बाद ही तत्कालीन प्रधान सचिव राजू के खिलाफ काफी साक्ष्य मिलने लगे थे. इसे लेकर उन्हें निगरानी ब्यूरो ने दो बार नोटिस भी जारी किया था, जिसमें उन्हें उपस्थित होने के लिए कहा गया था. लेकिन, दोनों बार नोटिस रिसीव ही नहीं हुआ और न ही राजू उपस्थित हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement