एसडीओ ने किया औचक निरीक्षण 31 कर्मचारियों से मांगा स्पष्टीकरण
सुबह 10:30 में किया गया निरीक्षण पटना : एसडीओ, पटना सदर आलोक कुमार ने गुरुवार सुबह साढ़े दस बजे बीडीओ व सीओ का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान 31 कर्मचारी ड्यूटी पर समय से नहीं पहुंचे थे. उनके कारण बाहर आवेदकों की लंबी लाइन थी. इस कारण से इन सभी कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया […]
सुबह 10:30 में किया गया निरीक्षण
पटना : एसडीओ, पटना सदर आलोक कुमार ने गुरुवार सुबह साढ़े दस बजे बीडीओ व सीओ का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान 31 कर्मचारी ड्यूटी पर समय से नहीं पहुंचे थे. उनके कारण बाहर आवेदकों की लंबी लाइन थी. इस कारण से इन सभी कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
श्री कुमार ने बताया कि लोगों की शिकायत पर औचक निरीक्षण किया गया था और जब वहां पहुंचा, तो शिकायत सही पायी गयी. उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों को तीन दिनों का समय दिया गया है. अगर उनका जवाब समय पर आया और उसमें थोड़ी-सी भी सच्चाई रही, तो उनको मौका दिया जायेगा, वरना वेतन रोका जायेगा.
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को भी सचेत किया गया कि उनके दफ्तर में समय से लोग पहुंचें और काम प्रभावित नहीं हो, इसकी हर दिन समीक्षा करें. क्योंकि दोनों दफ्तरों में हर दिन हजारों लोग किसी न किसी काम से पहुंचते हैं और बाबुओं की वजह से उनको परेशानी हो, इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा.