‘इवीएम गलत करार देना संसदीय लोकतंत्र में अविश्वास का मामला’
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने दिल्ली नगर निगम चुनाव की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बधाई दी है. उन्होंने चुनावी पराजय के लिए इवीएम मशीन को गलत करार देने की बात को भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरनाक संदेश कहा है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक […]
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने दिल्ली नगर निगम चुनाव की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बधाई दी है. उन्होंने चुनावी पराजय के लिए इवीएम मशीन को गलत करार देने की बात को भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरनाक संदेश कहा है.
उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल व उसके नेता जनता के फैसले को स्वीकार करने से इनकार करते हैं, जो भारतीय लोकतंत्र के लिए अत्यंत ही खतरनाक संकेत है. चुनाव में पराजय के लिए उत्तर प्रदेश व दिल्ली में विपक्षी दलों ने चुनाव में उपयोग इवीएम को गलत करार देने का गुनाह कर रहे हैं. इसका अर्थ है संसदीय लोकतंत्र में उनका विश्वास नहीं है. इवीएम को दोषयुक्त बताकर संगीन जुल्म कर रहे हैं. इसकी सजा राजनीतिक दलों को देश की जनता कालांतर में फिर से दे सकती है.