पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार की संपत्ति को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी द्वारा लगातार लगाये जा रहे आरोपों पर पलटवार करते हुए राजद ने आज उनपर जमकरहमलाबोला है. राजद नेता जगदानंद सिंह ने भाजपा नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि सुशील मोदी बुरी बात को अच्छी बताने में अपनी पूरी ताकत लगा देते है. उन्होंने कहा कि रघुनाथ झा के कार्योंको सुशील मोदी भूल रहे हैं. रघुनाथ झा ने राजद सुप्रीमो के साथ मिलकर समाजवाद की लड़ाई में खुद को समर्पित कर दिया. राजद नेता ने कहा कि सुशील मोदीपहलेये बताएं कि आखिर बिना टेंडर के 175 करोड़ का काम उन्होंने कैसे किया.
राजद नेता जगदानंदसिंह ने सुशील मोदीद्वारालालू यादव पर जमीन-मकान के बदले केंद्र में मंत्री बनाये जाने संबंधीआरोपों को बेबुनियादबताया.जगदानंदने कहा कि गोपालगंज में जिसजमीन की बात सुशील मोदी कररहेहै वह कुल जमीन महज1.95लाख की थी. उन्होंने कहा किगोपालगंज में जिस जमीनकीबात सुशील मोदी कररहेहै,उसकाइस्तेमाल राजद कार्यालयके लिए किया गया है.राजदनेतानेकहा कि सुशील मोदी को तथ्यों की पूरी जानकारी नहीं है और ऐसे मेंवेलगातार बेबुनियाद आरोप लगारहेहैं.
कांति सिंह ने भी राबड़ी के नाम कर दी थी 95 डिसमिल जमीन
जगदानंद सिंह ने कहा कि रघुनाथ झा ने समाजवाद की लड़ाई में बहुमूल्य योगदान दिया है. ऐसे में उनपर जो भी आरोप लगाये जा रहे है उसे उचित करार नहीं दिया जा सकता है. उन्होंने सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे गलत को सही बताने में अपनी पूरी ताकत लगा देते है. जिसे राजनीति में जायज नहीं ठहराया जा सकता है. जगदानंद ने कहा कि सुशील मोदी ने मेरे आरोप का अब तक जवाब नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि आखिर बिना टेंडर के उन्होंने 175 करोड़ का काम कैसे किया. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी को यह भीबतानाचाहिए कि उनके भाई करोड़ों की संपत्तिकेमालिक कैसे बने.