आज से लागू होगी आदर्श आचार संहिता
दानापुर : नगर निकाय चुनाव का नामांकन का परचा शनिवार की सुबह से अनुमंडल कार्यालय में दाखिल किया जायेगा. एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि दानापुर व खगौल नगर पर्षद व मनेर नगर पंचायत का चुनाव का नामांकन प्रक्रिया को लेकर सारी तैयारी पूरी कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि दानापुर […]
दानापुर : नगर निकाय चुनाव का नामांकन का परचा शनिवार की सुबह से अनुमंडल कार्यालय में दाखिल किया जायेगा. एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि दानापुर व खगौल नगर पर्षद व मनेर नगर पंचायत का चुनाव का नामांकन प्रक्रिया को लेकर सारी तैयारी पूरी कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि दानापुर नगर पर्षद के 40 वार्डों के लिए कार्यालय सभागार में तीन टेबुल पर नामांकन का परचा भरा जायेगा. खगौल नगर पर्षद के 27 वार्डों के लिए लोक शिकायत केंद्र कक्ष में दो टेबुल पर नामांकन का परचा दाखिल किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि खगौल नगर पर्षद के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह पालीगंज डीसीएलआर सुनील कुमार रंजन को नियुक्त किया गया है. उन्होंने बताया कि मनेर नगर पंचायत के 19 वार्डों के लिए पुराना डीसीएलआर कार्यालय में दो टेबुल पर नामांकन का परचा दाखिल किया जायेगा. उन्होंने बताया कि निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर बृंदा लाल को नियुक्त किया गया है. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर शनिवार से अनुमंडल में आदर्श आचार संहिता को लागू किया जायेगा. 29 अप्रैल से 4 जून तक एसडीओ कार्यालय परिसर में धारा 144 लागू हो जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रत्याशी अपने प्रस्तावक व एक समर्थक के साथ ही नामांकन के लिए निर्वाची पदाधिकारी के पास जायेंगे.
कार्यालय परिसर के 100 मीटर के दायरे में पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का ठहराव गैर कानूनी माना जायेगा. वही श्री कुमार ने निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी व कर्मियों को नामांकन का परचा दाखिल करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी. मौके पर डीसीएलआर बृंदा लाल, पालीगंज डीसीएलआर सुनील कुमार रंजन ,अवर निर्वाचन पदाधिकारी पूनम सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी भुनेश्वर प्रसाद, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी सत्येंद्र सिंह समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.