Advertisement
ककोलत पैकेज टूर का आज होगा उद्घाटन
पटना : पर्यटन मंत्री अनीता देवी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से संचालित समर स्पेशल पैकेज टूर पटना-ककोलत-पटना का शनिवार को हरी झंडी दिखा उद्घाटन करेंगी. इसके लिए पर्यटन निगम की ओर से बसों को सजाया जा रहा है. निगम से मिली जानकारी के अनुसार समर स्पेशल पैकेज टूर पटना-ककोलत-पटना को शनिवार की […]
पटना : पर्यटन मंत्री अनीता देवी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की ओर से संचालित समर स्पेशल पैकेज टूर पटना-ककोलत-पटना का शनिवार को हरी झंडी दिखा उद्घाटन करेंगी.
इसके लिए पर्यटन निगम की ओर से बसों को सजाया जा रहा है. निगम से मिली जानकारी के अनुसार समर स्पेशल पैकेज टूर पटना-ककोलत-पटना को शनिवार की सुबह सात बजे हरी झंडी को दिखा कर रवाना करेंगी. इस यात्रा में 40 पर्यटक शामिल होंगे. नये टूर पैकेज में पर्यटकों को यात्रा के दौरान एक समाचार पत्र, मिनरल वाटर तथा एक गुलाब का फूल दिया जायेगा. जबकि इससे पूर्व यह सुविधा नहीं थी. पैकेज टूर के लिए पर्यटन निगम 350 रुपये प्रति पर्यटक ले रहा है. उद्घाटन के मौके पर सचिव पंकज कुमार आदि मौके पर उपस्थित रहेंगे.
इस संबंध में प्रबंध निदेशक केशव रंजन प्रसाद से कई बार मोबाइल से संपर्क किया गया, तो उन्होंने रिसीव नहीं किया. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पर्यटन निगम में 16 अप्रैल से पटना-ककोलत-पटना पैकेज टूर शुरू करने की बात कही थी, लेकिन पर्यटक नहीं मिलने के कारण 23 अप्रैल को पहले टूर पैकेज में 41 पर्यटक ककोलत गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement