हर माह दो लाख से अधिक एपीएल परिवारों को बिजली कनेक्शन

कवायद. हर घर बिजली योजना को मूर्त रूप देने की कोशिश पटना : सरकार के सात निश्चय में शामिल हर घर बिजली योजना को मूर्त रूप देने के लिए नाॅर्थ व साउथ बिहार बिजली वितरण कंपनी जुट गयी है. लक्ष्य प्राप्ति के लिए बिजली कंपनी ने हर महीने 2.10 लाख एपीएल परिवारों को कनेक्शन देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2017 7:30 AM
कवायद. हर घर बिजली योजना को मूर्त रूप देने की कोशिश
पटना : सरकार के सात निश्चय में शामिल हर घर बिजली योजना को मूर्त रूप देने के लिए नाॅर्थ व साउथ बिहार बिजली वितरण कंपनी जुट गयी है. लक्ष्य प्राप्ति के लिए बिजली कंपनी ने हर महीने 2.10 लाख एपीएल परिवारों को कनेक्शन देने का लक्ष्य तय किया है. प्रत्येक सर्किल में हर महीने 15 हजार कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है.
राज्य में 14 सर्किल हैं. अगले साल के अंत तक सभी घरों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 50 लाख एपीएल परिवारों को बिजली कनेक्शन देना है. इसमें 30 लाख नाॅर्थ बिहार बिजली वितरण कंपनी और 20 लाख साउथ बिहार बिजली वितरण कंपनी को कनेक्शन देना है.
हर घर बिजली के लिए सभी 14 सर्किल में संवेदकों ने अपना काम शुरू कर दिया है. कनेक्शन के समय सारा समान संवेदक को देना है. बिजली का मीटर कंपनी देगी, जो उपभोक्ता कनेक्शन का खर्च नहीं देंगे उसका खर्च सरकार उठायेगी और फिर किस्तों में उपभोक्ताओं से लिया जायेगा. एक कनेक्शन पर 3000 का खर्च आयेगा. हर घर बिजली लगातार सरकार के सात निश्चय में शामिल है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले साल 15 नवंबर को यह योजना लांच की थी. योजना के समय और गुणवत्तापूर्ण कार्यान्वयन के लिए पीएमए (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एजेंसी) एवं टीपीआइए (थर्ड पार्टी इंसपेक्शन आॅथिरिटी) का भी प्रावधान किया गया है. इस योजना के तहत बिजली विहीन एपीएल घरों तक बिजली पहुंचानी है. इसके लिए आवश्यक आधारभूत संरचना पोल, तार आदि का भी प्रावधान किया गया है.
1857 करोड़ िकये जायेंगे खर्च
हर घर बिजली लगातार योजना पर 1857.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सरकार न सिर्फ घरों में बिजली पहुंचा रही है, बल्कि बिजली कंपनी आधारभूत संरचना को भी दुरुस्त करने में लगी है. राज्य के सभी जिले में अब ग्रिड स्टेशन बन गया है.
राज्य की बिजली कंपनी भी बनायेगी सुपर ग्रिड
पटना : राज्य की बिजली कंपनी भी अब पावर ग्रिड को टक्कर देगी. पहली बार राज्य की बिजली कंपनी पटना के जक्कनपुर, नौबतपुर और बख्तियारपुर में सुपर ग्रिड का निर्माण करेगी. इस पर डेढ़ हजार करोड़ खर्च होंगे. अब तक सुपर ग्रिड का निर्माण केंद्र सरकार की पावर ग्रिड ही कराती रही है. जल्द ही इसका काम शुरू होगा. इआरपीसी से इसकी मंजूरी भी ले ली गयी है. ग्रिड निर्माण के लिए चयनित एजेंसी अपना काम शुरू करेगी. सुपर ग्रिड 400 किलोवाट का होगा.

Next Article

Exit mobile version