बिहार में भ्रष्टाचार में आयी 48 फीसदी की कमी : नवल
पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज की रिपोर्ट बिहार में सुशासन की एक बड़ी उपलब्धि है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2005 के मुकाबले बिहार में भ्रष्टाचार में 48 प्रतिशत की कमी आयी है. 2005 में सरकार गठन के बाद से ही नीतीश कुमार ने […]
पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज की रिपोर्ट बिहार में सुशासन की एक बड़ी उपलब्धि है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2005 के मुकाबले बिहार में भ्रष्टाचार में 48 प्रतिशत की कमी आयी है. 2005 में सरकार गठन के बाद से ही नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जो जंग छेड़ी थी, वह अब रंग लाने लगी है और राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर उसकी सराहना होने लगी है.
व्यक्तिगत जीवन में सादगी और शुचिता के प्रतीक नीतीश कुमार अपने संबोधनों में बार-बार लोगों को यह कहते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ जागृत करते आये हैं कि कफन में पॉकेट नहीं होता. भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए कई कानूनों का निर्माण, विजिलेंस की सक्रियता, भ्रष्टों की धर- पकड़, लोगों को घूस नहीं देने के लिए प्रेरित करना जैसे प्रयासों के जरिये नीतीश कुमार ने जिस तरह भ्रष्टाचार के खिलाफ जेहाद छेड़ा हुआ है वह बिहार के लिए गर्व का विषय है.