दो दिनों तक पुरवा हवा चलने से होगी राहत

पटना : गरमी से अभी लोगों को राहत मिलनेवाली नहीं है. तापमान अपना कहर बरपाता रहेगा, लेकिन पुरवा हवा लोगों को तीन-चार दिनों तक राहत देनेवाली है. इससे अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की राहत मिलने की संभावना है. मौसम केंद्र के अनुसार दो दिनों तक पछुआ हवा नहीं चलने से लोगों को राहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2017 7:46 AM
पटना : गरमी से अभी लोगों को राहत मिलनेवाली नहीं है. तापमान अपना कहर बरपाता रहेगा, लेकिन पुरवा हवा लोगों को तीन-चार दिनों तक राहत देनेवाली है. इससे अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की राहत मिलने की संभावना है. मौसम केंद्र के अनुसार दो दिनों तक पछुआ हवा नहीं चलने से लोगों को राहत मिलेगी. शुक्रवार रात से ही पूरे राज्य खास कर पूर्वी क्षेत्र में पुरवा हवा सेट हो चुकी है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें, तो सोमवार को राजधानी सहित राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदा-बांदी व तेज हवाएं व आंधी चल सकती है. शनिवार को भी आकाश में आंशिक रूप से बादल छाये थे, मगर तापमान में कोई कमी नहीं आयी.
पूरे राज्य सहित राजधानी का पारा आनेवाले एक सप्ताह तक 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास घूमता रहेगा. शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 41.6 व न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गरमी के मौसम में इस तरह का बदलाव सामान्य है. प्री मानसून के समय जब पछुआ हवा तेज होने लगती है और तापमान 40 के पार होने लगता है, तो वातावरण में लो प्रेशर का क्षेत्र बनता है.

Next Article

Exit mobile version