पक्षियों के लिए सड़कों के किनारे रखे जायेंगे पानी और दाना
पटना : बढ़ती गरमी को देखते हुए वन एवं पर्यावरण विभाग अब पक्षियों को सुरक्षा देने का प्रयास कर रहा है. इसके लिए अब पक्षियों के लिए सड़कों के किनारे चौक-चौराहों पर पेड़ों के नीचे पानी और दाना की व्यवस्था की जा रही है. ताकि गरमी में पक्षियों को बचाया जा सके. हाल ही में […]
पटना : बढ़ती गरमी को देखते हुए वन एवं पर्यावरण विभाग अब पक्षियों को सुरक्षा देने का प्रयास कर रहा है. इसके लिए अब पक्षियों के लिए सड़कों के किनारे चौक-चौराहों पर पेड़ों के नीचे पानी और दाना की व्यवस्था की जा रही है. ताकि गरमी में पक्षियों को बचाया जा सके.
हाल ही में जिलाधिकारी द्वारा पक्षियों को पानी पिलाने के लिए किये जा रहे प्रयासों को देखते हुए अब वन विभाग भी इसके लिए काम करेगी. इसके अलावा विभाग पक्षियों के बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलायेगा. इसके लिए कॉलेज कैंपसों में पक्षियों के बचाव संबंधी जानकारी देगी.