‘केंद्र बिहार की बाढ़ समस्या के निदान पर नहीं ले रहा रुचि’
पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि बिहार से भाजपा के 22 और एनडीए के 31 लोकसभा सदस्य होने के बावजूद केंद्र सरकार बिहार की बाढ़ की समस्या के निदान में रुचि नहीं ले रही है. डेढ़ महीने बाद ही 15 जून से बिहार में बाढ़ की आशंका वाला समय […]
पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि बिहार से भाजपा के 22 और एनडीए के 31 लोकसभा सदस्य होने के बावजूद केंद्र सरकार बिहार की बाढ़ की समस्या के निदान में रुचि नहीं ले रही है. डेढ़ महीने बाद ही 15 जून से बिहार में बाढ़ की आशंका वाला समय शुरू हो जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार लगातार केंद्र का ध्यान इस ओर आकृष्ट कर रही है, मगर उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगती. उन्होंने कहा कि गंगा में गाद प्रबंधन बड़ा मसला है.