पीयू समेत तीन विवि में नये कुलपति

आठ विवि में नये प्रतिकुलपति भी, डॉ रासबिहारी प्रसाद सिंह बने पटना विवि के कुलपति कुलाधिपति के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चर्चा के बाद राजभवन ने जारी की अधिसूचना पटना : राज्यपाल सह कुलाधिपति रामनाथ कोविंद ने राज्य के तीन विश्वविद्यालयों के कुलपति और आठ विश्वविद्यालयों के प्रतिकुलपति की नियुक्ति कर दी है. डॉ रासबिहारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2017 7:48 AM
आठ विवि में नये प्रतिकुलपति भी, डॉ रासबिहारी प्रसाद सिंह बने पटना विवि के कुलपति
कुलाधिपति के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चर्चा के बाद राजभवन ने जारी की अधिसूचना
पटना : राज्यपाल सह कुलाधिपति रामनाथ कोविंद ने राज्य के तीन विश्वविद्यालयों के कुलपति और आठ विश्वविद्यालयों के प्रतिकुलपति की नियुक्ति कर दी है. डॉ रासबिहारी प्रसाद सिंह को पटना विश्वविद्यालय का नया कुलपति बनाया गया है. वहीं, डॉ रवींद्र कुमार सिन्हा को नालंदा खुला विश्वविद्यालय का और प्रो सर्वनारायण झा को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है. राज्यपाल सह कुलाधिपति ने कुलपति व प्रतिकुलपति के नामों का एलान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ चर्चा के बाद लिया.
पिछले दिनों ही सर्च कमेटी ने बचे तीन विश्वविद्यालयों के कुलपति व आठ प्रतिकुलपतियों के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया खत्म कर अपनी रिपोर्ट कुलाधिपति को दी थी. कुलाधिपति रामनाथ कोविंद ने प्रो. डॉली सिन्हा को पटना विश्वविद्यालय का प्रतिकुलपति नियुक्त किया है. वहीं, प्रो. चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि, प्रो. कार्यानंद पासवान को मगध विवि और प्रो. रामयतन प्रसाद को तिलका मांझी विवि भागलपुर का प्रतिकुलपति बनाया गया है.
इनके अलावा प्रो. राजकुमार मंडल को बीआरए बिहार विवि मुजफ्फरपुर, डॉ जय गोपाल को ललित नारायण मिथिला विवि दरभंगा, प्रो. सैयद मो. रफीक आजम को अरबी-फारसी विवि पटना और डॉ मदन मोहन गोयल को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय का प्रतिकुलपति बनाया गया है. राजभवन की ओर से जारी अधिसूचना में कुलाधिपति ने निर्देश दिया है कि नव नियुक्त सभी कुलपति व प्रतिकुलपति का कार्यकाल उनके पदभार ग्रहण करने की तारीफ से अगले तीन सालों तक के लिए होगा.

Next Article

Exit mobile version