लालू की छवि को धूमिल करने के लिए अभियान चला रहे मोदी : शिवानंद

पटना : पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने भाजपा नेता सुशील मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की छवि धूमिल करने के लिए अभियान चला रहे हैं. वे चाहते हैं किस तरह लालू प्रसाद ध्वस्त हों. वे जो आरोप लगा रहे हैं और जो कागजात उपलब्ध करा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2017 7:55 AM
पटना : पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने भाजपा नेता सुशील मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की छवि धूमिल करने के लिए अभियान चला रहे हैं. वे चाहते हैं किस तरह लालू प्रसाद ध्वस्त हों. वे जो आरोप लगा रहे हैं और जो कागजात उपलब्ध करा रहे हैं, उस पर 2008 में ही वे और वर्तमान जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह कागजात के साथ आरोप लगा चुके हैं. यहीं तक नहीं, एक स्टेप आगे बढ़ कर तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह से भी इन आरोपों पर जदयू के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के नेतृत्व में जदयू का एक दल मिल चुका है. जदयू ने जांच की मांग की थी. लेकिन प्रधानमंत्री ने इसे जांच के लायक ही नहीं माना था.
राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार झा ने कहा कि सुशील कुमार मोदी भाजपा से ही लड़ रहे हैं. पार्टी में उनकी स्थिति ठीक नहीं है. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करेंगे कि उनको कोई जिम्मेवारी सौंप दें. उन्होंने कहा कि मोदी ने फर्जी व बेनामी के रूप में 10 हजार करोड़ के मालिक बन गये हैं. उनकी संपत्ति की जांच करायी जाये तो हर्षद मेहता जैसा खुलासा होगा. राजद के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनोज कुमार झा ने कहा कि लालू प्रसाद तो ईमानदार नेता हैं. उनका सबकुछ उनके नाम से है. पर मोदी जी तो बेईमान हैं. वह इस खेल में अपने भाइयों के अवैध संपत्ति का नहीं तो कम से कम वैध संपत्ति की ही तो जानकारी दे.
यह बताया जायेगा कि अब तक कैसे करोड़ों में टिकट बेचा है. यह पूछे जाने पर कि राजद बचाव की मुद्रा में दिख रही है. उन्होंने कहा कि वह बचाव नहीं मोदी के आरोपों का एक्सप्लेन कर रहे हैं. श्री मोदी भाषा की मर्यादा तक भूल गये हैं. एक पूर्व मंत्री के बेटे के बारे में नालायक शब्द का प्रयोग किया.
वह झूठ और पाखंड से बिहार की राजनीति को पतन की ओर ले जाना चाहते हैं. सार्वजनिक जीवन में रहनेवाले व्यक्ति को यह सोचना चाहिए कि कल कोई भी व्यक्ति उनके बच्चों के बार में भी स्तरहीन टिप्पणी कर सकता है. सामाजिक न्याय के बारे मे उनकी ओछी टिपण्णी से पूरा दलित और पिछड़ा अत्यंत पिछड़ा समाज आहत महसूस कर रहा है. मनुवादी अभिजात्य की जिस धारा का वह प्रतिनिधित्व करते हैं उसे सन 1990 से ही परेशानी है. पिछले दिनों सैकड़ों फर्जी कंपनियों के माध्यम से मनी लौंड्रिंग के मामले को उजागर किया गया था.
आपकी चुप्पी कई और दबी परतों का संकेत देती है. बिहार की जनता को आप यह बता सकते हैं कि पत्थर तोड़ने वाली भगवतिया देवी को सांसद बनाने में लालूजी को क्या घूस मिला था? इसी तरह समाज के अंतिम पायदान पर खड़े एवं युगों से उत्पीडित और वंचित वर्गों के सैंकड़ों व्यक्तियों जैसे भोलाराम तूफानी, रामजी शर्मा, ब्रह्मदेव पासवान, रवींद्र तांती, हरेंद्र पंडित प्रजापति, भीम सिंह, शिव चंद्र राम जैसे अनेकों व्यक्तियों, विधायक सांसद एवम मंत्री बनाकर सत्ता में हस्सेदार बनाया. सब लोग सचमुच लालूजी के परिवार का ही हिस्सा हैं.

Next Article

Exit mobile version