11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#Bihar/Patna : स्कूल में छिपा रखा बम फटा, पांच बच्चे जख्मी

पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र की सदर गली मैदा टोली फसाहत की मैदान स्थित कन्या उर्दू प्राथमिक विद्यालय, लोदी कटरा में शनिवार की सुबह लगभग पौने 11 बजे निर्माणाधीन विद्यालय भवन की सीढ़ी के पास छिपा कर रखा गया डिब्बानुमा बम फट गया. तेज आवाज के साथ हुए विस्फोट में लंच के दौरान स्कूल […]

पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र की सदर गली मैदा टोली फसाहत की मैदान स्थित कन्या उर्दू प्राथमिक विद्यालय, लोदी कटरा में शनिवार की सुबह लगभग पौने 11 बजे निर्माणाधीन विद्यालय भवन की सीढ़ी के पास छिपा कर रखा गया डिब्बानुमा बम फट गया. तेज आवाज के साथ हुए विस्फोट में लंच के दौरान स्कूल में खेल रहे पांच बच्चे जख्मी हो गये.

इनमें तीन गंभीर रूप से, जबकि दो मामूली तौर पर जख्मी हो गये. विद्यालय में बम विस्फोट की घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. जख्मी बच्चों के परिवार के सदस्य सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. जख्मी बच्चों को उपचार के लिए पहले श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल फिर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. इधर, घटनास्थल पर एएसपी हरि मोहन शुक्ला व खाजेकलां थाने की पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल की.
सीढ़ी पर रखा था डिब्बा
घटना के संबंध में विद्यालय के प्रभारी मो अकरम अंसारी व जख्मी बच्चों ने बताया कि पौने 11 बजे स्कूल मेें लंच होने के बाद बच्चे खाना खाने के लिए कक्षा से निकले. इसके बाद तीन-चार बच्चे खेलते हुए छत की सीढ़ी पर पहुंचे, जहां पर एक डिब्बानुमा सामान रखा था. बच्चों ने खेलने के क्रम में डिब्बा पर ढेला या डंडा मारा होगा, जिसके बाद वह विस्फोट कर गया. तेज आवाज के साथ धुआं फैला. इसके बाद देखा तो पाया कि मो फैयाज का चेहरा काला हो गया और कपड़ा फट गया, जबकि मो अरमान व जिशान भी जख्मी हैं. इसके अलावा मो आदिल जो जिशान का भाई है व मो रेहान उर्फ मोंटी भी जख्मी मिले. इसके बाद स्कूल में भगदड़ मच गयी. इसके बाद जख्मी बच्चों और पुलिस को सूचना दी गयी.
कक्षा दो, तीन व चार के छात्र हैं जख्मी
विस्फोट की घटना में जख्मी हुए पांच बच्चों में बाग कालू खां निवासी मो महताब का सात वर्षीय पुत्र अरमान कक्षा दो का छात्र है. इसी मोहल्ले के फकरुउद्दीन का नौ वर्षीय पुत्र फैयाज कक्षा तीन का, मो कलीम के दो पुत्र जिशान (11 वर्ष) व मो आदिल (10 वर्ष) दोनों कक्षा चार के छात्र और मो अनवर का बेटा मो रेहान उर्फ मोंटी द्वितीय वर्ग का छात्र है. इन जख्मी बच्चों में अरमान, फैयाज व मो रेहान को बेहतर उपचार के लिए एनएमसीएच लाया गया, जबकि दोनों भाइयों का उपचार श्री गुरु गोबिंद अस्पताल में हुआ.
किसकी है शरारत
बम विस्फोट की घटना में सबसे अहम सवाल यह है कि वहां पर बम आया, तो कैसे आया. स्थानीय लोगों का कहना है कि शरारती तत्वों ने विद्यालय के निर्माणाधीन भवन में बम को छिपा कर रखा था, जिससे यह विस्फोट हुआ.एएसपी ने बताया कि मामले में जांच- पड़ताल चल रही है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर व दारोगा मंतोष कुमार ने बताया कि जख्मी बच्चों के बयान लिये गये हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
एक भवन में चलते हैं तीन विद्यालय
उर्दू राजकीय मध्य विद्यालय सदर गली के परिसर में ही तीन विद्यालय संचालित होते हैं. इनमें एक विद्यालय में हुए विस्फोट की घटना में पांच बच्चे जख्मी हुए. प्राचार्य मो अकरम अंसारी ने बताया कि इसमें कन्या उर्दू प्राथमिक विद्यालय, लोदी कटरा व उर्दू प्राथमिक विद्यालय, फसाहत की मैदान संचालित होता है. बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से विद्यालय भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. इसी में बनी सीढ़ी पर यह घटना हुई है. तीनों विद्यालयों में लगभग छह सौ बच्चे नामित हैं, जबकि उनके विद्यालय में 70 बच्चे हैं. फिलहाल घटना के बाद बच्चों व अभिभावकों में भय व आतंक का माहौल है.
पहले भी विद्यालय में हुए हैं विस्फोट
विद्यालय मे बम फटने की घटना पहले भी हो चुकी है. मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर क्षेत्र में स्थित मध्य विद्यालय में बम विस्फोट की घटना लगभग साढ़े चार साल पहले हुई थी, जिसमें आधा दर्जन बच्चे जख्मी हुए थे. उस समय भी शरारती तत्वों ने विद्यालय में बम छिपा कर रखा था, जबकि कूड़ा के ढेर पर फेंके गये बम विस्फोट की घटना अगमकुआं, आलमगंज व सुल्तानगंज क्षेत्रों में हो चुकी है. फिलहाल इसकी पुनरावृत्ति ने फिर से दहशत फैला दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें