14 आइपीएस का तबादला : राजेश कुमार बने पटना सेंट्रल रेंज के डीआइजी
पटना : राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 14 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. बदले गये अधिकारियों में डीजी, एडीजी, आइजी,डीआइजी और खगड़िया के एसपी भी शामिल हैं. 1987 बैच के अधिकारी और एडीजी मुख्यालय सुनील कुमार को बिहार पुलिस अकादमी का डीजी बनाया गया है. उन्हें बिहार सैन्य पुलिस में एडीजी का […]
पटना : राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 14 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. बदले गये अधिकारियों में डीजी, एडीजी, आइजी,डीआइजी और खगड़िया के एसपी भी शामिल हैं. 1987 बैच के अधिकारी और एडीजी मुख्यालय सुनील कुमार को बिहार पुलिस अकादमी का डीजी बनाया गया है. उन्हें बिहार सैन्य पुलिस में एडीजी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.
2003 बैच के अधिकारी और बीएमपी-5 के समादेष्टा राजेश कुमार को पटना सेंट्रल रेंज का डीआइजी बनाया गया है. वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गये शालीन की जगह लेंगे. वहीं, 2003 बैच के अधिकारी विकास वैभव को भागलपुर रेंज का डीआइजी नियुक्त किया गया है. गृह विभाग ने इस संबंध में शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी है.
अधिकारी कहां थे कहां गये
सुनील कुमार एडीजी मुख्यालय डीजी बीएमपी
एसके सिंघल एडीजी बीएमपी एडीजी मुख्यालय
आलोक राज एडीजी विधि व्यवस्था एडीजी विशेष शाखा
एके अंबेदकर आइजी प्रशिक्षण एडीजी असैनिक सुरक्षा आयुक्त
उपेंद्र कुमार सिन्हा डीआइजी पूर्णिया आइजी निगरानी ब्यूरो
सतीश कुमार डीआइजी होमगार्ड आइजी मानवाधिकार आयोग
गोपाल प्रसाद डीआइजी बेतिया आइजी बीएमपी
विनोद कुमार-2 डीआइजी विशेष शाखा दीआइजी दरभंगा, अतिरिक्त डीआइजी मुंगेर
विकास वैभव आइजी के सहायक डीआइजी भागलपुर
राजेश कुमार समादेष्टा बीएमपी-5 डीआइजी सेंट्रल रेंज पटना, अति. डीआइजी बीएमपी
अनिल कुमार सिंह एसपी खगड़िया डीआइजी तिरहुत, अति.डीआइजी बेतिया
रत्नमणि संजय सहा. नि. पुलिस अकादमी समादेष्टा बीएमपी-5
बाबु राम पदस्थापना की प्रतीक्षा में समादेष्टा बीएमपी-7
मीनू कुमारी समादेष्टा बीएमपी-7 एसपी खगड़िया