शहीदों की सरकार ने की उपेक्षा : राजीव रंजन
पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के हाथों शहीद हुए बिहार के छह जवानों की बिहार सरकार द्वारा उपेक्षा की गयी. एयरपोर्ट पर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से कोई मंत्री नहीं आये. रंजन ने […]
पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के हाथों शहीद हुए बिहार के छह जवानों की बिहार सरकार द्वारा उपेक्षा की गयी. एयरपोर्ट पर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से कोई मंत्री नहीं आये. रंजन ने कहा कि जदयू और राजद के लोग देश के जवानों के प्रति थोड़े भी संवेदनशील नहीं हैं. शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बजाये महागंठबंधन के बड़े नेता ने यहां तक कहा कि देश के शहीदों पर माला चढ़ाना इनकी नीति नहीं है.
उन्होंने कहा कि बिहार ही एक मात्र ऐसा राज्य है, जहां पहले शराब पी कर मरने वालों को मिलने वाली मुआवजे और देश की रक्षा में शहीद होने वालों को दी जाने वाली राशि में कोई खास अंतर नहीं है.