2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए लालू यादव ने दिया यह फॉर्मूला… पढ़ें
पटना : राजद सुप्रीमो एवं पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने 2019के लोकसभा चुनाव में मोदी की लहर को रोकने और भाजपा को हराने के लिएएक नया फॉर्मूला दिया है.लालू प्रसाद ने कहा कि अगरभाजपा कोफिर सेकेंद्रकी सत्ता में आने को रोकना है तो बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब और बंगाल को इक्ट्ठा होना होगा. […]
पटना : राजद सुप्रीमो एवं पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने 2019के लोकसभा चुनाव में मोदी की लहर को रोकने और भाजपा को हराने के लिएएक नया फॉर्मूला दिया है.लालू प्रसाद ने कहा कि अगरभाजपा कोफिर सेकेंद्रकी सत्ता में आने को रोकना है तो बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब और बंगाल को इक्ट्ठा होना होगा. उन्होंने कहा कि इन प्रदेशों के दल एक साथ आयेंगे तभी मोदी लहर को खत्म कियाजा सकता है.
अंग्रेजी अखबार इकॉनोमिक टाइम्स को दिये इंटरव्यू में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने ये बातें कहीं. लालू प्रसाद ने कहा कि जिस तरह महागठबंधन से बिहार विधानसभा चुनाव मेंभाजपाको मात दी गयी, वैसे ही केंद्रकी सत्ता के करीब फिर से भाजपा को जाने से रोकने के लिए राष्ट्रीयस्तरकी सभीदलों को साथ आना होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा पाकिस्तान-कब्रिस्तान-शमशान जैसे मुद्दों को भुना कर हिंदू-मुस्लिम को बांटने का काम करती है, लेकिन इससे गरीब का पेंट नहीं भरता है.
राजद प्रमुख ने कहा किभाजपा का सियासी चाल हमलोग समझगये हैं. इसीके मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी, बसपा प्रमुख मायावती और अखिलेश यादव से महागठबंधन की बातचीत की जा रही है. लालू यादव ने कहा कि उन्होंने हमेशा कांग्रेस का समर्थन किया है और ममता का साथ देने में हम पीछे नहीं हटे हैं.
कांति ने भी तेजप्रताप व तेजस्वी को जमीन समेत मकान गिफ्ट दिया
भाजपा पर हमला तेज करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जिस तरह से देश को गुमराह कर रही है उस हिसाब ने संविधान में भारत जल्दी ही एक हिंदू राष्ट्र बन जाएगा. हिंदुत्व की राजनीति के दम पर भाजपा हिंदू वोट बैंक बटोर रही है, हम भी हिंदू हैं, लेकिन इस देश में ये गलत हो रहा है.