पीने के पानी से भर गया पइन
दनियावां : दनियावां प्रखंड के कंचनपुर गांव में बना हजारों लीटर का जल मीनार के एक सप्ताह से लीकेज होने के कारण जलापूर्ति बंद है. इससे ग्रामीणों को इस भीषण गरमी में पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पीएचइडी के जेइ को दी गयी है. शनिवार को विभाग […]
दनियावां : दनियावां प्रखंड के कंचनपुर गांव में बना हजारों लीटर का जल मीनार के एक सप्ताह से लीकेज होने के कारण जलापूर्ति बंद है. इससे ग्रामीणों को इस भीषण गरमी में पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पीएचइडी के जेइ को दी गयी है. शनिवार को विभाग के जेइ कंचनपुर गांव में गये और बंद पानी की टंकी का मुआयना किया, पर लीकेज टंकी को बनाने का कोई जिक्र किये बगैर वे लौट गये. इससे ग्रामीणों में रोष है.
इस भीषण गरमी में जहां ग्रामीणों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है, वहीं विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से हजारों लीटर पानी प्रतिदिन बरबाद हो रहा है. जलमीनार के लीकेज होने के कारण बगल का तालाब और पइन पानी से भर गया है. इस संबंध में विभाग के एसडीओ से बात करने की कोशिश की गयी, पर उनके मोबाइल पर संपर्क नहीं हो सका.