शिक्षा सफर है, पड़ाव नहीं सीखने की प्रवृत्ति रखें

पटना सिटी : शिक्षा एक सफर है, पड़ाव नहीं, ऐसे में जिंदगी के आखिरी पल तक सीखने की प्रवृत्ति कायम रखनी चाहिए. यह बात रविवार को खाजेेकलां कश्मीरी कोठी स्थित खादिमुल इस्लाम हाइस्कूल में आयोजित कार्यशाला में मोटीवेटर सईद अख्तर ने कही. उन्होंने कहा कि एक शिक्षित दिमाग में पनपे विचार से व्यक्तित्व बनता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2017 6:01 AM
पटना सिटी : शिक्षा एक सफर है, पड़ाव नहीं, ऐसे में जिंदगी के आखिरी पल तक सीखने की प्रवृत्ति कायम रखनी चाहिए. यह बात रविवार को खाजेेकलां कश्मीरी कोठी स्थित खादिमुल इस्लाम हाइस्कूल में आयोजित कार्यशाला में मोटीवेटर सईद अख्तर ने कही. उन्होंने कहा कि एक शिक्षित दिमाग में पनपे विचार से व्यक्तित्व बनता है. कार्यशाला में उपस्थित अभिभावक, विद्यार्थियों व शिक्षकों का आत्मविश्वास बढ़ाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के अध्यक्ष डॉ अब्दुल हई ने कहा कि इस्लाम में तालीम पाना मर्द व औरत दोनों का अधिकार है.
कार्यक्रम का संचालन याकूब अशरफी ने किया. प्राचार्य सरफराज आलम ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर इमामुल इस्लाम, आमिर शकील, मो अनवर, मकसूद आलम अशरफी, मो जावेद व मो मुद्दी समेत अन्य ने विचार रखे. कार्यक्रम की शुरुआत मो सईद के कुरानशरीफ पाठ ने हुई. आयोजन में मो कमरान, तबस्सुम परवीन, शबीना परवीन, सफीना परवीन आदि सक्रिय थे.

Next Article

Exit mobile version