सैदपुर नाले की सफाई व मरम्मत नहीं होने से होगा जलजमाव
पटना : बारिश आने में लगभग डेढ़ माह की देरी है, लेकिन नगर निगम ने अब तक बड़े नालों के उड़ाही की शुरुआत नहीं की है. वहीं आचार संहित के पेच के कारण मामला रुका हुआ है. संभावित बारिश को देख कर बिहार राज्य जल पर्षद के कार्यपालक अभियंता सुदर्शन कुमार सिंह ने पटना सिटी […]
पटना : बारिश आने में लगभग डेढ़ माह की देरी है, लेकिन नगर निगम ने अब तक बड़े नालों के उड़ाही की शुरुआत नहीं की है. वहीं आचार संहित के पेच के कारण मामला रुका हुआ है.
संभावित बारिश को देख कर बिहार राज्य जल पर्षद के कार्यपालक अभियंता सुदर्शन कुमार सिंह ने पटना सिटी के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिख कर सैदपुर नाला की सफाई व मरम्मत का काम पूरा करने को कहा है. कार्यपालक अभियंता के अनुसार नाले की उड़ाही व मरम्मत नहीं करने से सैदपुर का पंप अपनी पूरी क्षमता में नहीं चल पायेगा और पटना सिटी अंचल के साथ- साथ बांकीपुर अंचल के वार्डों में जल-जमाव होगा. वहीं कंकड़बाग अंचल में अशोक नगर संप हाउस का निर्माण अभी तक पूरा नहीं पाया है. इससे भी जल-जमाव की समस्या होगी.