लोजपा अपने सिद्धांतों से नहीं करेगा समझौता : पासवान
पटना : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा है कि वह पार्टी की सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं करने वाले हैं. सिलवासा में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति के समापन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी उनके लिए परिवार के समान है और पार्टी का हर सदस्य मेरे परिवार का सदस्य […]
पटना : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा है कि वह पार्टी की सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं करने वाले हैं. सिलवासा में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति के समापन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी उनके लिए परिवार के समान है और पार्टी का हर सदस्य मेरे परिवार का सदस्य है. उन्होने कहा की लोजपा हमेशा दबे-कुचलों, दलितों, पिछड़ों, अलपसंख्यकों के हित के लिए हमेशा खड़ा रहेगा. उन्होंने कहा कि दलितों का मुद्दा मेरे पार्टी का मुद्दा है और आजीवन रहेगा. लेकिन, मेरे मन में कभी भी अगड़ों के प्रति कोई गलत भावना नहीं रही है.
संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा की पार्टी ने एक साल के अंदर एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया है. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस, प्रवक्ता अशरफ अंसारी समेत सभी पदाधिकारी मौजूद थे.