गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियों से जॉब के नाम पर भरवाता था बांड, फिर कर देता था सेक्स रैकेट में शामिल

पटना : राजधानी पटना में गर्ल्स हॉस्टल संचालक द्वारा लड़कियों का अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने और सेक्स रैकेट के धंधे में धकेलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद राजधानी में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक पटना पुलिस ने सोमवार को संजय पांडेय नाम के एक शख्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2017 12:01 PM

पटना : राजधानी पटना में गर्ल्स हॉस्टल संचालक द्वारा लड़कियों का अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने और सेक्स रैकेट के धंधे में धकेलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद राजधानी में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक पटना पुलिस ने सोमवार को संजय पांडेय नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक यह शख्स अपने आपको सीबीआइ का अधिकारी बताता था और राजधानी में सरस्वती और सीमा नाम से दो गर्ल्स हॉस्टल चलाता था. पुलिस की मानें तो यह हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों को पहले नौकरी दिलाने का झांसा देकर फंसाता था और उनकी अश्लील वीडियो बना लेता था. अश्लील वीडियो बनाने के बाद उन्हें ब्लैकमेल करता था. मजबूरी में फंस चुकी लड़कियों से जिस्मफरोशी का धंधा करवाता था.

शातिर है संजय पांडेय

सोमवार को पटना पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि रूपसपुर इलाके के अर्पणा अपार्टमेंट के कमरा नंबर 305 में सेक्स रैकेट चलाने वाला गिरोह सक्रिय है. उसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर संजय पांडेय को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार संजय पांडेय काफी शातिर बताया जाता है. अपने-आपको सीबीआइ का अधिकारी बताकर दर्जनों लड़कियों का अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें सेक्स रैकेट के धंधे में धकेल चुका है. संजय पांडेय पूरी प्लानिंग के साथ लड़कियों को अपने हॉस्टल में जगह देता था और मौका देखते ही उनकी मजबूरी का जिक्र कर पैसे दिलवाने के नाम पर उन्हें नौकरी देने का झांसा देता था. उसके बाद उनके फोटो सेशन के नाम पर उनकी अश्लील वीडियो बनाता था. कई लड़कियों को नशीला पदार्थ पिलाकर उनके साथ गलत काम भी करता था.

वीडियो बनाने के बाद मनमानी

वीडियो बन जाने के बाद वह लड़की को मनचाही जगह पर दूसरे के साथ भेजता था. लड़कियों के विरोध करने पर वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी भी देता था. पुलिस के मुताबिक लड़कियों को गुमराह कर उन्हें सेक्स रैकेट में शामिल करना संजय पांडेय का धंधा बन गया था. संजय पांडेय ने अबतक कई लड़कियों को हॉस्टल से सेक्स रैकेट के धंधे में धकेल दिया है. पटना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. संजय पांडेय से पूछताछ चल रही है और बताया जा रहा है कि पूछताछ में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें-
वारदात : नौकरी के नाम पर पहले लड़की को फंसाया जाल में, फिर मामला बिगड़ने पर किया ऐसा सलूक…

Next Article

Exit mobile version