बिहार में दो डीआइजी का तबादला, मंजू झा मुंगेर और सौरभ कुमार पूर्णिया के DIG बनाये गये

पटना : बिहार सरकार ने आज प्रदेश के दो पुलिस महानिरीक्षकों का तबादला कर दिया है. गृह विभाग द्वारा आज जारी की गयी एक अधिसूचना के अनुसार पटना रेल उपमहानिरीक्षक के पद पर कार्यरत मंजू झा का तबादला मुंगेर क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर किया गया है. गया के पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2017 5:59 PM

पटना : बिहार सरकार ने आज प्रदेश के दो पुलिस महानिरीक्षकों का तबादला कर दिया है. गृह विभाग द्वारा आज जारी की गयी एक अधिसूचना के अनुसार पटना रेल उपमहानिरीक्षक के पद पर कार्यरत मंजू झा का तबादला मुंगेर क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर किया गया है. गया के पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर कार्यरत सौरभ कुमार का स्थानांतरण पूर्णिया क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर किया गया है.

सौरभ कुमार अगले आदेश तक अपने कार्यों के अतिरिक्त कोशी क्षेत्र, सहरसा के पुलिस उपमहानिरीक्षक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. पटना के पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर कार्यरत राजेश कुमार अगले आदेश तक अपने कार्यों के अतिरिक्त मगध क्षेत्र, गया के अतिरिक्त पुलिस उपमहानिरीक्षक के प्रभार में भी रहेंगे.

उल्लेखनीय है कि गत 29 अप्रैल को बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को और भी सुदृढ करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन में फेरबदल करते हुए भारतीय पुलिस सेवा :आइपीएस: के 15 पदाधिकारियों का तबादला कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version