बजरंगबली का आशीष और नैवेद्यम ग्रहण कर भरा परचा
पटना : मंगलवार का दिन, बजरंगबली का आशीष और नैवेद्यम का प्रसाद. नगरपालिका चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा मंदिरों में मत्था टेकने के बाद सुबह से नॉमिनेशन का सिलसिला कुछ इसी तरह शुरू हुआ. महावीर मंदिर के पास इसी वजह से सुबह नौ बजे से ही भीड़ लगी हुई थी. वहीं, बेली रोड के पंचरूपी हनुमान […]
पटना : मंगलवार का दिन, बजरंगबली का आशीष और नैवेद्यम का प्रसाद. नगरपालिका चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा मंदिरों में मत्था टेकने के बाद सुबह से नॉमिनेशन का सिलसिला कुछ इसी तरह शुरू हुआ.
महावीर मंदिर के पास इसी वजह से सुबह नौ बजे से ही भीड़ लगी हुई थी. वहीं, बेली रोड के पंचरूपी हनुमान मंदिर, बाेरिंग कैनाल रोड और कंकड़बाग के पंचमुखी हनुमान मंदिर में भी घंटियां लगातार बज रही थीं.
जीत का आशीर्वाद मांगकर शुभ समय में नामांकन के लिए पहुंचने वाले अभ्यर्थी के माथे पर लाल तिलक और भगवा अंग वस्त्र यह बताने को काफी था कि मंगलवार को शुभ मुहूर्त कितना महत्वपूर्ण हो गया था. पटना सिटी के वार्ड नंबर 61 से नामांकन के लिए आयी हेमलता कुमारी, वार्ड 41 की उम्मीदवार कंचन देवी और फुलवारी के 12 नंबर वार्ड की कुसुम देवी भी आशीर्वाद लेकर नामांकन के लिए पहुंची थीं. उनके परिवार के सदस्यों के हाथों में गेंदा के फूल और आशीर्वाद के रूप में जल मिश्रित उड़हुल केफूल थे. वे उसे हाथों में लेकर नॉमिनेशन के लिए अपने प्रस्तावक के साथ प्रवेश कर रही थीं.
नामांकन के बाद मन ही मन बजरंगबली की जय का जयकारा और सौ मीटर से दूर आते ही जिंदाबाद के नारे यह बता रहे थे कि मंगलवार से चुनावी जीत का मंगल गान गाने की तैयारी किस तरह की जा रही है. यह क्रम दिन के तीन बजे तक चलता रहा.