दो साल से अधिक समय से जमे मुंशी अब हटेंगे
शिकायत मिली, तो संबंधित पुलिसकर्मी के साथ थानाध्यक्ष पर भी होगी कार्रवाई : एसएसपी पटना : एसएसपी मनु महाराज की अध्यक्षता में मंगलवार को क्राइम मीटिंग हुई, जिसमें यह चर्चा हुई कि थानों में मुंशी राज कायम हो चुका है और थानाध्यक्ष इस पर ध्यान नहीं देते हैं. इसके कारण प्रतिदिन थानों में मुंशी या […]
शिकायत मिली, तो संबंधित पुलिसकर्मी के साथ थानाध्यक्ष पर भी होगी कार्रवाई : एसएसपी
पटना : एसएसपी मनु महाराज की अध्यक्षता में मंगलवार को क्राइम मीटिंग हुई, जिसमें यह चर्चा हुई कि थानों में मुंशी राज कायम हो चुका है और थानाध्यक्ष इस पर ध्यान नहीं देते हैं. इसके कारण प्रतिदिन थानों में मुंशी या ओडी अधिकारी या अन्य पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आ रही है.
एसएसपी ने थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे अपने स्तर पर मुंशी की कार्यशैली पर निगाह रखेंगे. अगर उनके द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही की बात सामने आती है, तो उन पर कार्रवाई तो होगी ही, थानाध्यक्षों पर भी होगी. इसके साथ ही एसएसपी ने अपने मातहतों को निर्देश दिया कि वे पटना जिले के तमाम थानों के वैसे मुंशियों की लिस्ट तैयार करें, जो दो साल से अधिक समय से जमे हैं.
इसके साथ ही मीटिंग में नगर निकाय चुनाव की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की गयी. हाल के दिनों में कुछ ऐसे मामले सामने आये, जिसमें पुलिस की साफ तौर पर लापरवाही सामने आयी है. दीघा थाने में गुमशुदा के आवेदन को दबाना, आलमगंज में मोबाइल लूट को गिरने में तब्दील करना, तो पुलिस गाड़ी के बजाय ठेला पर बेहोश युवक को भेजने के मामले पर एसएसपी ने यह निर्देश मीटिंग में दिया है. चर्चा की गयी कि सुबह में गश्ती को और भी तेज कराया जाये.