अर्चना एक्सप्रेस रिशेड्यूल यात्रियों को हुई परेशानी
पटना : राजेंद्र नगर टर्मिनल से जम्मूतवी जानेवाली अर्चना एक्सप्रेस के रवाना होने का निर्धारित समय सुबह 7:05 बजे व जंकशन से 7:30 बजे निर्धारित है, लेकिन मंगलवार को अर्चना एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से रवाना नहीं हुई. रेलवे अधिकारियों ने अचानक ट्रेन को 22 घंटे का रिशेड्यूल किया, जबकि इस ट्रेन के यात्री अहले […]
पटना : राजेंद्र नगर टर्मिनल से जम्मूतवी जानेवाली अर्चना एक्सप्रेस के रवाना होने का निर्धारित समय सुबह 7:05 बजे व जंकशन से 7:30 बजे निर्धारित है, लेकिन मंगलवार को अर्चना एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से रवाना नहीं हुई. रेलवे अधिकारियों ने अचानक ट्रेन को 22 घंटे का रिशेड्यूल किया, जबकि इस ट्रेन के यात्री अहले सुबह से ही टर्मिनल व जंकशन पहुंच रहे थे. ट्रेन रिशेड्यूल करने के बाद जंकशन पर जानकारी भी नहीं दी जा रही थी. ट्रेन रवाना होने के निर्धारित समय से 15-20 मिनट पहले रिशेड्यूल की जानकारी देनी शुरू की गयी.इससे टर्मिनल व जंकशन पहुंचे यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी.
स्टेशन आकर लौटे यात्री : ट्रेन के यात्री अहले सुबह से टर्मिनल व जंकशन पहुंचने लगे थे. ट्रेन रिशेड्यूल की सूचना मिली, तो जंकशन पहुंची यात्रियों में मायूसी छा गयी. कई यात्रियों को स्टेशन से लौटना पड़ा. इसमें अधिकतर यात्रियों के साथ ठहरने का संकट गहरा गया. दूरदूराज से आये यात्रियों को रिश्तेदारों के घर जाना पड़ा या फिर होटल लेकर ठहरने को मजबूर होना पड़ा.
विलंब पहुंचने से किया गया रिशेड्यूल : जम्मूतवी से आनेवाली अर्चना एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से सात घंटे के विलंब से मंगलवार की सुबह छह बजे जंकशन पहुंची. विलंब से पहुंचने की वजह से ट्रेन के मेंटेनेंस का शेड्यूल भी गड़बड़ा गया.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि विलंब से ट्रेन पहुंची. बिना मेंटेनेंस किये ट्रेन को रवाना नहीं कर सकते. इस स्थिति में ट्रेन को 22 घंटे रिशेड्यूल किया गया और बुधवार की सुबह 5:00 बजे रवाना करने का समय निर्धारित किया गया.