एसबीआइ की 100 से अधिक एटीएम में कैश नहीं, परेशानी

अधिकारी कैश आउट को दूर करने में जुटे पटना : स्टेट बैंक की 100 से अधिक एटीएम में कैश नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यह समस्या पिछले दो दिनों से बनी हुई है. एटीएम से पैसे निकालने के लिए लोगों को एक से दूसरे व तीसरे तक का चक्कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2017 7:49 AM
अधिकारी कैश आउट को दूर करने में जुटे
पटना : स्टेट बैंक की 100 से अधिक एटीएम में कैश नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यह समस्या पिछले दो दिनों से बनी हुई है. एटीएम से पैसे निकालने के लिए लोगों को एक से दूसरे व तीसरे तक का चक्कर लगाना पड़ा. एटीएम के आगे लिखा था कैश नहीं है. इस कारण दूसरे बैंकों की एटीएम में मंगलवार काे भीड़ देखी गयी.
वहीं, कैश आउट की समस्या को दूर करने के लिए बैंक के अधिकारी सुबह से ही जुटे हैं. अधिकारियों की मानें, तो बुधवार तक कैश आउट की समस्या सुधर पायेगी.
दो दिन बैंक बंद होने से हुई यह समस्या : मिली जानकारी के अनुसार कैश आउट की समस्या सोमवार की सुबह से ही शुरू हो गयी थी, जिसके कारण आज सुबह पटना जिले की 100 से अधिक एटीएम से कैश आउट हो गयी. क्योंकि, दो दिन बैंक बंद होने के कारण एटीएम में कैश नहीं डाले गये थे. महीने का पहला दिन होने के कारण लोगों ने जम कर एटीएम से निकासी की. इस कारण भी कम समय में ही एटीएम खाली हो गयी. बैंक से मिली जानकारी के अनुसार कैश की भी कमी कुछ दिनों से चल रही है. इसके कारण भी कैश आउट की स्थिति पैदा हो गयी है.
जिले में 322 एटीएम
कंकड़बाग,राजाबाजार, न्यू सचिवालय, बोरिंग रोड, नागेश्वर काॅलोनी, डाॅक्टर्स काॅलोनी आदि इलाके में सोमवार शाम से ही कैश आउट हो गये थे. मंगलवार की सुबह होते-होते इसकी संख्या 100 से पार कर गयी. जब पड़ताल की गयी, तो पाया गया कि बोरिंग रोड, राजा बाजार, न्यू सचिवालय, आर ब्लाक, मीठापुर, राजेंद्र नगर, श्रीकृष्णा नगर, पटना जंक्शन आदि इलाकों में दोपहर दो बजेे तक कैश आउट की समस्या बनी रही. ज्ञात हो कि पटना जिले में भारतीय स्टेट बैंक की 322 एटीएम है.
समस्या होगी दूर
100 से अधिक एटीएम में कैश आउट की सूचना है. इनमें से 78 तकनीकी कारणों से काम नहीं कर रहे थे, लेकिन दोपहर तक उसमें सुधार हो गया था. 22 एटीएम में कैश आउट की समस्या हो गयी थी. जिसे दूर करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. यह समस्या दो दिन बैंक बंद होने के कारण हुई है.
आनंद विक्रम, एजीएम (एटीएम परिचालन), एसबीआइ

Next Article

Exit mobile version