मनोविज्ञान और अर्थशास्त्र के शिक्षकों की होगी नियुक्ति

पटना : राज्य के शिक्षामंत्री अशोक चौधरी ने बीपीएससी द्वारा प्राप्त अनुशंसा के आलोक व राज्यपाल सचिवालय से निर्गत मनोविज्ञान और अर्थशास्त्र विषय में राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालय सहायक प्राचार्य की नियुक्ति के लिए नामों की सूची भेजने का निर्देश दिया है. मनोविज्ञान विषय में 290 के विरुद्ध 198 तथा अर्थशास्त्र विषय में 236 पद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2017 7:50 AM
पटना : राज्य के शिक्षामंत्री अशोक चौधरी ने बीपीएससी द्वारा प्राप्त अनुशंसा के आलोक व राज्यपाल सचिवालय से निर्गत मनोविज्ञान और अर्थशास्त्र विषय में राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालय सहायक प्राचार्य की नियुक्ति के लिए नामों की सूची भेजने का निर्देश दिया है. मनोविज्ञान विषय में 290 के विरुद्ध 198 तथा अर्थशास्त्र विषय में 236 पद के विरुद्ध 214 लोगों का नाम मिला है. अर्थशास्त्र में पटना विवि में 6, बीआर आंबेडकर विवि में 40, टीएमबीयु भागलपुर में 28, जेपी विवि में 30 एलएनएम दरभंगा में 37, मगध विवि में 37, कुंवर सिंह विवि आरा में 12 और बीएन मंडल विवि में 22 लोगों का नाम भेजा गया है.
इसी तरह मनोविज्ञान में पटना विवि में 5, बीआर अंबेदकर विवि में 49 , टीएमबीयु भागलपुर में 21, जेपी विवि में 11 एलएनएम दरभंगा में 40 , मगघ विवि में 34. कुंवर सिंह विवि आरा में 28, व बीएनमंडल विवि में 10 लोगों का नाम भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version