राजगीर : राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने राजगीर में अपनी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया, जिसमें चर्चित पत्रकार दिलीप मंडल को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए बुलाया गया. दिलीप मंडल को सामाजिक न्याय, लोकतंत्र और मीडिया का अंतर संबंध विषय पर बोलने के लिए राजद ने बुलाया था. आज दिलीप मंडल को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सम्मानित किया.
इस आयोजन में लालू प्रसाद के अलावा लेखक पुरुषोत्तम अग्रवाल, इमरान प्रतापगढ़िया, प्रो अरुण कुमार व जयशंकर प्रसाद गुप्ता जैसे बुद्धजीवियों को भी अलग-अलग सत्र में संबोधन के लिए बुलाया गया.
जनता से सीधा संवाद करने में कुशल रहे लालू प्रसाद यादव की पार्टी की यह नयी पहल बदलते दौर में खुद को मजबूती से कायम रखने की कोशिश का हिस्सा माना जा रहा है.
हालांकि राजगीर सम्मेलन में भी लालू प्रसाद यादव अपने पुराने ही अंदाज में दिखे. कार्यकर्ताओं को उन्होंने खूब गुदगुदाया भी. उन्होंने भाजपा को महिला विरोधी पार्टी बताने के साथ ही भाजपा के जय श्री राम नारे पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि भाजपा सीता मैया को ही गोल कर गयी है. उन्होंने किशनगंज में भाजपा की बिहार प्रदेश कार्यकारिणी पर कहा कि वहां चिरकुट लोग जुटे हैं.