तेजस्वी बताएं, 20 साल की उम्र में वे अरबों की संपत्ति के मालिक कैसे बन गये : सुशील मोदी
पटना: बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज राजद सुप्रीमाे लालू प्रसाद यादव के पुत्र और मंत्री तेजस्वी यादव पर से एक बार फिर सवाल किया है. सुशील मोदी ने कहा है कि नयी दिल्ली के डी-1008, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित 115 करोड़ की जमीन-मकान सहित पूरी एबी एक्सपोर्ट […]
पटना: बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज राजद सुप्रीमाे लालू प्रसाद यादव के पुत्र और मंत्री तेजस्वी यादव पर से एक बार फिर सवाल किया है. सुशील मोदी ने कहा है कि नयी दिल्ली के डी-1008, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित 115 करोड़ की जमीन-मकान सहित पूरी एबी एक्सपोर्ट प्रा.लि. कंपनी पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कब्जे के बारे में भाजपा के खुलासे के बाद भी वे मौन हैं. भाजपा नेता ने सवाल करते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्रीतेजस्वी यादव बताएं कि वे ऐसा कौन सा व्यवसाय करते हैं जिससे 20 साल की उम्र में वे अरबों की संपत्ति के मालिक बन गये.
सुशील मोदी ने आगे हमला तेज करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव बताएं कि उनमें ऐसी कौन सी खासियत है कि रघुनाथ झा, कांति सिंह, प्रेमचंद गुप्ता, ओपी कत्याल और अशोक कुमार बन्थिया जैसे लोग अपनी करोड़ों की संपत्ति उनके हवाले कर दिया. भाजपा नेता ने सवालिया लहजे में कहा कि उपमुख्यमंत्री बताएं कि क्या यह सच नहीं है कि एबी एक्सपोर्ट कंपनी में आपका 98 प्रतिशत शेयर है. आखिर मुंबई के ज्वेलर्स, डायमंड व्यापारियों ने बिना ब्याज के पांच करोड़ का कर्जा एबी एक्सपोर्ट को क्यों दिया.
भाजपा नेता ने कहा कि जिस कंपनी में कोई कर्मचारी नहीं है, कोई टर्नओवर नहीं है, कोई व्यवसाय नहीं किया, आखिर उस कंपनी ने 2007-08 में 800 वर्ग मीटर जमीन दिल्ली के पॉश कॉलोनी में पांच करोड़ के कर्ज से क्यों खरीदी. कर्ज लेकर खरीदी गयी जमीन-मकान जिसकी आज 115 करोड़ रुपये कीमत है, को आखिर एबी एक्सपोर्ट के मालिक अशोक कुमार बन्थिया ने आपकों क्यों सौंप दिया.
किसानों को लेकर गंभीर नहीं है राज्य की सरकार
सुशील मोदी ने कहा कि दिल्ली के पॉश कॉलोनी में आलीशान मकान बनाने के लिए 60 करोड़ रुपये कहां से आया. मोदी ने कहा कि पार्टी प्रवक्ताओं व रिटायर्ड नेताओं से अपना बचाव कराने के बजाय तेजस्वी यादव इन सवालों के जवाब दें और बतायें कि पांच लाख के निवेश से 115 करोड़ की संपत्ति सहित पूरी कंपनी हासिल करने का यह खेल कैसे हुआ.