संवेदनशील बूथों पर अधिक फोर्स, सीसीटीवी से नजर

भयमुक्त मताधिकार के लिए तैयारियां पटना : निकाय चुनाव के दौरान संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष फोर्स लगाये जायेंगे. एेसा इसलिए किया जायेगा, ताकि मतदाता भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. इसके लिए मतदान केंद्रों को सामान्य, संवेदनशील औरअति संवेदनशील श्रेणियों मेंबांटा गया है. अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रोंपर सीसीटीवी कैमरे व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 7:23 AM
भयमुक्त मताधिकार के लिए तैयारियां
पटना : निकाय चुनाव के दौरान संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष फोर्स लगाये जायेंगे. एेसा इसलिए किया जायेगा, ताकि मतदाता भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. इसके लिए मतदान केंद्रों को सामान्य, संवेदनशील औरअति संवेदनशील श्रेणियों मेंबांटा गया है. अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रोंपर सीसीटीवी कैमरे व वीडियोग्राफी की भी व्यवस्थाकी जायेगी.
अापराधिक छवि के लोग भरेंगे बांड: डीएम एसके अग्रवाल ने कहा कि सभीथानों को पूर्व में ही चुनावको लेकर निर्देश दिये जा चुके हैं. इसमें अापराधिक छवि केलोगों से बांड भरवाने औरउनका पूरा ब्योरा तैयार करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंनेबताया कि चुनाव कार्य में 20 हजार कर्मी लगाये जायेंगे. इसमें 10 हजार पुलिस के जवानहोंगे. बूथों पर कहां कितने जवान होंगे, इसका निर्धारण दो दिनों के अंदर कर लिया जायेगा और उसके बाद सभी को ट्रेनिंग दी जायेगी.
मतदान केंद्रों पर महिला और पुरुष को कमराें में जाने के लिए अलग-अलग रास्ता होगा. केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी की व्यवस्था होगी केंद्रों पर शौचालय और पेयजल की व्यवस्था की जायेगी
महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी, ताकि उनको मतदान करने में कोई परेशानी नहीं हो मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों, आरक्षी बलों को पहुंचने में परेशानी नहीं हो, इसका भी ध्यान रखा जायेगा
मतदान करने के बाद मतदाताओं को तुरंत बाहर भेजा जायेगा, उनको परिसर में नहीं रहने दिया जायेगा.
हंगामा करनेवालों को तुरंत गिरफ्तार किया जायेगा
मतदान केंदों के 100 मीटर की दूरी पर ही लोग रहेंगे, लेकिन कहीं भी गुटबंदी करके लोगों को खड़ा नहीं रहने दिया जायेगा
किसी भी व्यक्ति पर मतदान केंद्र के आसपास चुनाव कार्य बाधित करने का संदेह होगा, तो उससे पुलिस को तुरंत पूछताछ का निर्देश दिया गया है

Next Article

Exit mobile version