Advertisement
नाला उड़ाही को मैनहोल में उतरे दो कर्मियों की मौत
इनकम टैक्स चौराहे पर हादसा, पांच िमनट में घुटा दम पटना : नाला उड़ाही के लिए मैनहोल में उतरे दो सफाई कर्मियों दीपू चौधरी व जीतेंद्र पासवान की मौत हो गयी. बुधवार को इनकम टैक्स चौराहे के पास लगभग 15 फुट गहरे मैनहोल में गैस के कारण दम घुटने से दोनों की जान चली गयी. […]
इनकम टैक्स चौराहे पर हादसा, पांच िमनट में घुटा दम
पटना : नाला उड़ाही के लिए मैनहोल में उतरे दो सफाई कर्मियों दीपू चौधरी व जीतेंद्र पासवान की मौत हो गयी. बुधवार को इनकम टैक्स चौराहे के पास लगभग 15 फुट गहरे मैनहोल में गैस के कारण दम घुटने से दोनों की जान चली गयी. सुबह नौ बजे चकारन वार्ड 24 से किदवईपुरी पीएनटी कॉलोनी होकर इनकम टैक्स गोलंबर तक आनेवाले भू-गर्भ नाले की सफाई के लिए ये मैनहोल में उतरे थे.
मैनहोल का ढक्कन लगभग एक घंटा पहले खोला गया था. पहले इसकी सफाई के लिए यारपुर मुसहरी निवासी दीपू चौधरी (22 वर्ष) मैनहोल के भीतर उतरा और पांच मिनट के भीतर गैस के कारण दम घुट कर वहीं भीतर ही गिर पड़ा. दीपू के नहीं निकलने पर उसके साथ काम कर रहा चितकोहरा निवासी जीतेंद्र पासवान (35वर्ष) भी नीचे उतरा और दम घुटने से महज पांच मिनट में उसकी भी मौत हो गयी है. लगभग एक घंटा तक मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने दोनों को मैनहोल से निकाला और अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों से उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
अंचल कार्यालय पर परिजनों का शवों के साथ प्रदर्शन
मृत सफाई कर्मियों के परिजनों ने नूतन राजधानी अंचल के कार्यालय में शवों के साथ प्रदर्शन किया. वे लगभग चार बजे शवों के साथ अंचल कार्यालय पहुंच गये थे. परिजनों की मांग थी कि नगर निगम दोनों मृतकों के आश्रितों को निगम में स्थायी नौकरी दे और 20 लाख रुपये मुआवजा दिया जाये.
निगम ने जांच टीम का किया गठन, 72 घंटे में रिपोर्ट
घटना के बाद नगर आयुक्त अभिषेक सिंह बताया कि अपर नगर आयुक्त (सफाई) के अगुआई में तीन लोगों की जांच टीम का गठन कर दिया गया है, जो 72 घंटे में अपनी रिपोर्ट देगी. इसके बाद निगम दोषियों को कड़ी कार्रवाई करेगा.
नगर अायुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि दोनों मृतकों के आश्रितों को डेढ़-डेढ़ लाख के चेक दे दिये गये हैं. तीन-तीन हजार रुपये अनुग्रह राशि भी दी गयी. उन्होंने बताया कि आश्रितों को निगम में नौकरी देने के लिए चुनाव बाद कार्रवाई की जायेगी. निगम पीएफ का पैसा व बच्चों को शैक्षणिक शुल्क भी देगा. वहीं, डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से भी चार-चार लाख मुआवजा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement