नि:शक्त बेटे को स्टेशन छोड़ अभिभावक हुए फरार
पटना: मम्मी-पापा मुङो हनुमान मंदिर के पास बैठा कर कहीं चले गये हैं. मां ने कहा कि तुम यहां से कहीं मत जाना. हम वापस आ कर तुम्हें घर लेकर जायेंगे. मां ने मिठाई और टॉफी भी दी है. बहुत देर हुआ, लेकिन वे लोग नहीं आये. उक्त बातें पटना जंकशन के हनुमान मंदिर के […]
पटना: मम्मी-पापा मुङो हनुमान मंदिर के पास बैठा कर कहीं चले गये हैं. मां ने कहा कि तुम यहां से कहीं मत जाना. हम वापस आ कर तुम्हें घर लेकर जायेंगे. मां ने मिठाई और टॉफी भी दी है. बहुत देर हुआ, लेकिन वे लोग नहीं आये. उक्त बातें पटना जंकशन के हनुमान मंदिर के समीप छह वर्षीय हर्ष ने रोते हुए कही. वही हिंदी व अंगरेजी में बात करता है. बालक को जीआरपी ने चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया.
प्रदेश के बाहर का है बालक
जीआरपी प्रभारी संजय कुमार पांडेय के अनुसार सुबह साढ़े नौ बजे उक्त बालक रेल परिसर मे मिला. उसने अपना नाम हर्ष, पिता का नाम विजय और मा का नाम सतना बताया. बोलचाल से वह यूपी या एमपी का लग रहा है. क्लास एक में पढ़ने वाला बालक खड़ी बोली मे बोल रहा है. वह अपने दोस्तों रमेश, पिंटू, सूरज का नाम बताने के साथ कई जगहों का नाम भी बताता है. चलने-फिरने में असमर्थ है.
चाइल्ड लाइन को सौंपा गया
जीआरपी प्रभारी संजय कुमार पांडेय का कहना है कि बातचीत के आधार पर उसके घर का पता पूछने की कोशिश की जा रही है. अभी उसे चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया है.