जब्त स्कॉर्पियो की सवारी कर रही बाढ़ थाना पुलिस
बाढ़: बाढ़ पुलिस द्वारा जब्त स्कॉर्पियो गाड़ी का इस्तेमाल सरकारी व निजी कामों में किया जा रहा है. स्कॉर्पियो मालिक ने इसकी मुक्ति के लिए न्यायालय में आवेदन दिया है और उस पर सुनवाई भी चल रही है, लेकिन इसके बावजूद जब्त स्कॉर्पियो का उपयोग बाढ़ थाने की पुलिस विधि-व्यवस्था के साथ ही अन्य कार्यो […]
बाढ़: बाढ़ पुलिस द्वारा जब्त स्कॉर्पियो गाड़ी का इस्तेमाल सरकारी व निजी कामों में किया जा रहा है. स्कॉर्पियो मालिक ने इसकी मुक्ति के लिए न्यायालय में आवेदन दिया है और उस पर सुनवाई भी चल रही है, लेकिन इसके बावजूद जब्त स्कॉर्पियो का उपयोग बाढ़ थाने की पुलिस विधि-व्यवस्था के साथ ही अन्य कार्यो में कर रही है.
इसका इस्तेमाल छह माह से किया जा रहा है.
गाड़ी से नंबर प्लेट को हटा दिया गया था, ताकि वाहन उपयोग के मामले का भांडा न फूट जाये. कागज में भले ही वह वाहन थाना परिसर में खड़ा बतायी जा रहा है , लेकिन सच्चई यह है कि इस वाहन से बाढ़ थाने के पुलिस पदाधिकारी व जवान इलाके में घूम रहे हैं. बताया जाता है कि उक्त वाहन को व्यक्तिगत काम के लिए भी बाढ़ से लेकर राजधानी तक ले जाया जा रहा है. सवाल यह है कि कानून का मखौल उड़ाने में भी पुलिस लगी है, तो आमलोगों को न्याय कैसे मिलेगा? जब ग्रामीण एसपी बीएन झा से पूछा गया , तो उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन करायी जायेगी.