बिहार : पटना के कोतवाली थाना परिसर में लगी आग, कई गाड़ियां जली

पटना :बिहारकीराजधानी पटना के कोतवाली थाना परिसर में गुरुवार की शाम को 7 बजे के करीब भयानक आग लग गयी. आग बुझाने को दमकल की गाड़ियों को बुला लिया गया है.खबरलिखे जाने तक आग बुझानेकेप्रयास में अग्निशमन कर्मीजुटेहुए हैं.फिलहाल आग में हुए नुकसान का पतानहींचलपायाहै,लेकिन परिसरमेंखड़ी कई गाड़ियाेंके जलजानेकीखबर है. इन सबके बीच आग लगने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2017 9:12 PM

पटना :बिहारकीराजधानी पटना के कोतवाली थाना परिसर में गुरुवार की शाम को 7 बजे के करीब भयानक आग लग गयी. आग बुझाने को दमकल की गाड़ियों को बुला लिया गया है.खबरलिखे जाने तक आग बुझानेकेप्रयास में अग्निशमन कर्मीजुटेहुए हैं.फिलहाल आग में हुए नुकसान का पतानहींचलपायाहै,लेकिन परिसरमेंखड़ी कई गाड़ियाेंके जलजानेकीखबर है.

इन सबके बीच आग लगने के असली कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पर कई लोग शार्ट सर्किट को कारण बता रहे हैं. थाना परिसर में आग की लपटें बहुत तेजीसे फैली. जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. थाना परिसरको खाली कराया गया. आग की लपटों ने कोतवाली थाना में लगी कई गाड़ियों को जला कर स्वाहा कर दिया है. ये गाड़ियां पुलिस की और जब्त की हुई अन्य गाड़ियां हैं. आग की तेज लपटों को देखकर आसपास के लोग भी सहम गये. आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में प्रयास में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version