फ्री में सिगरेट नहीं देने पर दुकान में तोड़-फोड़
नौबतपुर : बतपुर थाना क्षेत्र के खजूरी में बुधवार की रात फ्री में सिगरेट नहीं देने पर बदमाशों ने दुकान में तोड़-फोड़ की और दुकानदार के दो परिजनों को घातक हथियार से मार कर जख्मी कर दिया. इतना ही नहीं नशे में धुत बदमाशों ने हवा में कई चक्र गोलियां चला कर दहशत फैला दी. […]
नौबतपुर : बतपुर थाना क्षेत्र के खजूरी में बुधवार की रात फ्री में सिगरेट नहीं देने पर बदमाशों ने दुकान में तोड़-फोड़ की और दुकानदार के दो परिजनों को घातक हथियार से मार कर जख्मी कर दिया. इतना ही नहीं नशे में धुत बदमाशों ने हवा में कई चक्र गोलियां चला कर दहशत फैला दी. गोलीबारी से गांव में अफरा-तफरी मच गयी. सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा गया. इस मामले में एक ही आरोपित के विरुद्ध दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं.
किसी के पकड़े जाने की खबर नहीं है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रघुवीर गोसांईं की दुकान पर गांव का ही झगरू नशे में धुत होकर अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचा और सिगरेट की मांग की. जब दुकानदार ने पैसे की मांग की, तो झगरू और उसके साथी रघुवीर के साथ गाली-गलौज करते उलझ गये और दुकान में तोड़-फोड़ मचाना शुरू कर दिया. यह देख उसके परिजन घर से बाहर आये और विरोध किया, तो बदमाशों ने पप्पू गोसांईं और संतोष गोसांईं को धारदार हथियार से मार कर लहूलुहान कर दिया और हवा में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. बताया जाता है कि इसके कुछ देर पहले इन बदमाशों ने राम विनय शर्मा के घर पर चढ़ कर कई चक्र गोलियां चलायीं थीं, जिसमें राम विनय बाल -बाल बच गये थे. इन दोनों मामले में झगरू, कुंदन, गुड्डू, बिट्टू और सन्नी कुमार के खिलाफ थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष के मुताबिक नामजद आरोपित राहगीरों से भी लूटपाट करते हैं.