परसा में प्रसूता की मौत पर हंगामा
फुलवारीशरीफ : परसा बाजार के पुनपुन बांध पर स्थित ओम सांईं नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने जम कर हो- हंगामा किया. हंगामे को देख कर नर्सिंग होम के कर्मी भाग खड़े हुए. मृतका के परिजनों का कहना था कि सही ढंग से देख-रेख नहीं होने से उसकी मौत […]
फुलवारीशरीफ : परसा बाजार के पुनपुन बांध पर स्थित ओम सांईं नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने जम कर हो- हंगामा किया. हंगामे को देख कर नर्सिंग होम के कर्मी भाग खड़े हुए. मृतका के परिजनों का कहना था कि सही ढंग से देख-रेख नहीं होने से उसकी मौत हो गयी. हालांकि, पूजा देवी की नवजात बच्ची को चिकित्सकों ने स्वस्थ बताया.
इधर, हो- हंगामे की खबर मिलते ही परसा बाजार थानेदार मौके पर दल-बल के साथ पहुंचे और मामले को शांत कराया.पुनपुन के जट डुमरी निवासी राजन पासवान की पत्नी पूजा देवी काे बुधवार की शाम प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने पुनपुन बांध स्थित ओम सांईं नर्सिंग होम में एडमिट कराया, जहां देर रात पूजा देवी ने बेटी को जन्म दिया. भोर होते-होते पूजा की हालत बिगड़ती चली गयी.
और उसका इलाज करनेवाला कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था. आखिरकार प्रसूता पूजा देवी ने गुरुवार की सुबह दम तोड़ दिया. इसके बाद मृतका के परिजन हो- हंगामा करने लगे. थानेदार नंद जी प्रसाद ने बताया कि मृतका का परिवार कोई लिखित केस दर्ज कराने से इनकार कर दिया और संभवतः दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया.