एससी-एसटी पीड़िताओं के मामलों में संज्ञान लें एसपी
पटना : मजोर वर्ग के आइजी अनिल किशोर यादव ने अनुसूचित जाति-जनजाति की पीड़ित महिलाओं के मामले में अब संज्ञान लिया है. इस संबंध में संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि वह दलित महिलाओं की प्रताड़ना मामले की जांच कराएं और उन्हें न्याय दिलाएं. यह कहना है ऑल इंडिया दलित महिला […]
पटना : मजोर वर्ग के आइजी अनिल किशोर यादव ने अनुसूचित जाति-जनजाति की पीड़ित महिलाओं के मामले में अब संज्ञान लिया है. इस संबंध में संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि वह दलित महिलाओं की प्रताड़ना मामले की जांच कराएं और उन्हें न्याय दिलाएं.
यह कहना है ऑल इंडिया दलित महिला अधिकार मंच राष्ट्रीय की महासचिव आशा कौतुल का. वह गुरुवार को बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में ऑल इंडिया दलित महिला अधिकार मंच की ओर से अनुसूचित जाति-जनजाति की ओर से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहीं थीं. उन्होंने बताया कि लगातार तीन दिनाें से दलित समुदाय की महिलाओं को न्याय दिलाने की दिशा में काम किया जा रहा है.
दो दिनों के अंदर पूरे बिहार भर से 29 संवेदनशील मामलों की सुनवाई की गयी है. इन मामलों में पीड़िता को न्याय मिल सके, इसके लिए आइजी कमजोर वर्ग के समक्ष पूरी बात रखी गयी. इसके बाद उन्होंने गंभीरता को देखते हुए मामलों की जांच करने का आदेश दिया है.