केंद्रीय योजनाओं को अटकाने का आरोप निराधार : कांग्रेस
पटना : प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा द्वारा राज्य में केंद्रीय योजनाओं को अटकाने का बिहार सरकार पर आरोप लगाने को निराधार व तथ्य से परे बताया. प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक डाॅ हरखु झा ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का यह कहना कि राज्य सरकार केंद्रीय योजनाओं को अटका कर रख रही है यह […]
पटना : प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा द्वारा राज्य में केंद्रीय योजनाओं को अटकाने का बिहार सरकार पर आरोप लगाने को निराधार व तथ्य से परे बताया. प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक डाॅ हरखु झा ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का यह कहना कि राज्य सरकार केंद्रीय योजनाओं को अटका कर रख रही है यह बिल्कुल निराधार है. उन्होंने कहा कि किशनगंज में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में जो संकल्प प्रस्ताव लिया गया वह बिहार की जनता के साथ एक धोखा है. उन संकल्पों में बिहार की आर्थिक प्रगति व विशेष राज्य के दर्जा के बारे में कोई चर्चा तक नहीं किया गया.
अब किस मुंह से भाजपा के कार्यकर्ता जनता के बीच में जायेंगे जब बिहार की जनता उन कार्य के लिए सवाल करेगी जो लोकसभा व विधानसभा के चुनाव में वादे किये गये थे.
तब इन लोगों के पास इसका कोई जवाब नहीं होगा. किशनगंज में भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री उस सम्मेलन में लालू व काली मंदिर के एजेंडे पर अपना फोकस कर रहे थे. बिहार की जनता उन सब पुरानी बातों में नहीं आने वाली है.