एक साल से भोजपुरी व मगही अकादमी में नहीं मिल रहा वेतन
पटन : राज्य के भोजपुरी अकादमी व मगही अकादमी के कर्मचारियों को अध्यक्ष के अभाव में पिछले एक साल से कोई राशि नहीं मिल सकी है. भोजपुरी अकादमी के कर्मचारियों का मार्च, 2016 से व मगही अकादमी का अप्रैल, 2016 से ही वेतन बकाया है. इन दोनों अकादमियों सहित राज्य के शिक्षा विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण […]
पटन : राज्य के भोजपुरी अकादमी व मगही अकादमी के कर्मचारियों को अध्यक्ष के अभाव में पिछले एक साल से कोई राशि नहीं मिल सकी है. भोजपुरी अकादमी के कर्मचारियों का मार्च, 2016 से व मगही अकादमी का अप्रैल, 2016 से ही वेतन बकाया है. इन दोनों अकादमियों सहित राज्य के शिक्षा विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग व कला संस्कृति व युवा विभाग से संचालित अन्य अकादमियों के कर्मचारियों के वेतन का भुगतान पिछले महीने ही कर दिया गया है.
राज्य सरकार ने अप्रैल, 2017 में पिछले वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए सभी अकादमियों के लिए राशि जारी की थी. अकादमी में अध्यक्ष और निदेशक के संयुक्त हस्ताक्षर से ही राशि की निकासी होती है. ऐसे में जिन अकादमियों में अध्यक्ष व निदेशक के पद प्रभार पर चल रहे हैं वहां राशि की निकासी हो गयी है, लेकिन भोजपुरी व मगही में सिर्फ प्रभारी निदेशक ही हैं और यहां अध्यक्ष के पद पर किसी को प्रभार भी नहीं दिया गया है. इस वजह से भोजपुरी व मगही अकादमी में राशि नहीं निकाली जा सकी है. भोजपुरी अकादमी में 15 कर्मचारी हैं जबकि मगही में सात कर्मचारी हैं. और यहां उच्च शिक्षा उपनिदेशक रविभूषण सहायक निदेशक के प्रभार में हैं.
इन दोनों अकादमी में सितंबर 2016 से ही अध्यक्ष का पद खाली है.
अकादमी जारी राशि (2016-17)
भोजपुरी 1.10 करोड़
मगही 57 लाख
मैथिली 35 लाख
हिंदी ग्रंथ 1.60 करोड़
बांग्ला 25 लाख
संस्कृत 28 लाख
शिक्षा विभाग : भोजपुरी अकादमी, मगही अकादमी, हिंदी ग्रंथ अकादमी, बांग्ला अकादमी, संस्कृत अकादमी, मैथिली अकादमी और दक्षिण भारतीय भाषा संस्थान.
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग : उर्दू अकादमी.
कला संस्कृति व युवा विभाग : ललित कला अकादमी और संगीत नाटक अकादमी.