4428 वार्डों में पहुंचेगा हर घर नल से पानी
चालू वित्तीय वर्ष के समाप्त होने से पहले मिलेगा पानी पटना : ग्रामीण इलाके में फ्लोराइड व आर्सेनिक ग्रस्त 4428 वार्डों में घर-घर नल का पानी पहुंचाने के क्रियान्वयन को लेकर समय निर्धारित कर दिया गया है. निर्धारित समय के अनुसार अधिकारियों को काम पूरा करना है. इसे लेकर अधिकारियों का बहाना नहीं चलेगा. तय […]
चालू वित्तीय वर्ष के समाप्त होने से पहले मिलेगा पानी
पटना : ग्रामीण इलाके में फ्लोराइड व आर्सेनिक ग्रस्त 4428 वार्डों में घर-घर नल का पानी पहुंचाने के क्रियान्वयन को लेकर समय निर्धारित कर दिया गया है. निर्धारित समय के अनुसार अधिकारियों को काम पूरा करना है. इसे लेकर अधिकारियों का बहाना नहीं चलेगा.
तय किये गये समय के अनुसार प्रक्रिया को पूरा करते हुए अगस्त माह में घर-घर नल का पानी पहुंचाने पर काम शुरू हो जाना है. सरकार के सात निश्चयों में शामिल हर घर नल का जल योजना में घर-घर नल का पानी पहुंचाना है. पीएचइडी चालू वित्तीय वर्ष में फ्लोराइड व आर्सेनिक ग्रस्त 4428 वार्ड में घर-घर नल का पानी पहुंचाने का काम पूरा करेगा. इसमें फ्लोराइड ग्रस्त 3467 वार्ड व आर्सेनिक ग्रस्त 961 वार्ड में काम पूरा करने को लेकर विभागीय सचिव ने सात निश्चयों के क्रियान्वयन को लेकर एक्शन प्लान तैयार कर समय का निर्धारण किया है. इसके तहत इस साल में उक्त सभी वार्डों के घरों में नल का पानी पहुंचाना है.
काम पूरा करने के लिए समय निर्धारित
इस साल फ्लोराइड ग्रस्त 3467 वार्ड व आर्सेनिक ग्रस्त 961 वार्ड में काम पूरा करने के क्रियान्वयन को लेकर समय निर्धारित किया गया है. 15 मई तक संबंधित जिले में टारगेट वार्ड का डीपीआर तैयार कर लेनी है. डीपीआर तैयार होने पर 30 मई तक टेक्निकल प्रक्रिया पूरा करना है. 15 जून तक मुख्यालय से प्रशासनिक स्वीकृति लेकर टेंडर की प्रक्रिया शुरू करना है.
15 जुलाई तक टेंडर प्रक्रिया शुरू करना है. एक माह में टेंडर में शामिल होनेवाले कांट्रैक्टर के कागजातों की जांच कर उसे अगस्त में फाइनल करते हुए कांट्रैक्टर को काम सुपुर्द करना है. चालू वित्तीय वर्ष के समाप्त होने से पहले उक्त सभी वार्डों में घर-घर नल का पानी मिलेगा.
सात निश्चयों में शामिल हर घर नल का जल योजना को समय पर पूरा करने के लिए एक्शन प्लान तैयार हुआ है. काम के क्रियान्वयन को लेकर समय निर्धारित किया गया है. निर्धारित समय पर प्रक्रिया पूरा करते हुए घरों में नल का पानी पहुंचाया जायेगा.
कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, पीएचइडी मंत्री