शराब के नशे में पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरफ्तार
पटना : बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह व सहायक महामंत्री शमशेर खान को बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने पुलिस लाइन से बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. दोनों शराब के नशे में थे और हंगामा कर रहे थे. हंगामे की सूचना पर पुलिस टीम वहां पहुंची और दोनों को पकड़ने के […]
पटना : बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह व सहायक महामंत्री शमशेर खान को बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने पुलिस लाइन से बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया. दोनों शराब के नशे में थे और हंगामा कर रहे थे. हंगामे की सूचना पर पुलिस टीम वहां पहुंची और दोनों को पकड़ने के बाद मेडिकल जांच करायी, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. गुरुवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया. इधर एसएसपी मनु महाराज ने दोनों को निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है.
सूत्रों के अनुसार पकड़े जाने के बाद निर्मल कुमार सिंह ने एसएसपी मनु महाराज को फोन लगाया और शराब के नशे में काफी बहस की. साथ ही पकड़ने गयी बुद्धा कॉलोनी पुलिस की टीम के साथ भी बदतमीजी की.
लेकिन, पुलिस टीम ने एक नहीं सुनी और दोनों को पकड़ कर पहले थाना लायी और फिर मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया. इधर, उन दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस एसोसिएशन के सैकड़ों सदस्य कोर्ट परिसर में मौजूद थे और गिरफ्तारी पर आक्रोश जता रहे थे. इस दौरान निर्मल सिंह ने आरोप लगाया कि एसोसिएशन की ओर से हमने मांगें रखी थीं और इसी के कारण हमें फंसाया गया है और एसएसपी ने गिरफ्तार कराया है.
उधर, सूत्राें का कहना है कि ये दोनों शराब के नशे में थे और रात में ही एक पैरवी को लेकर निर्मल सिंह एसएसपी पर दबाव डाल रहे थे. उनके बात करने के अंदाज से एसएसपी को यह लग गया कि वह शराब पिये हुए हैं. इसके बाद एसएसपी ने तुरंत ही बुद्धा कॉलोनी पुलिस को मामले की जांच करने का निर्देश दिया. इसके बाद बुद्धा कॉलोनी पुलिस पहुंची, तो एसएसपी का अंदाजा सही निकला.
दोनों पुलिस लाइन में थे और शराब पी रखी थी. उनके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी. इसके बाद मेडिकल जांच करायी गयी, तो शराब पीने की पुष्टि हो गयी. इस मामले में बुद्धा कॉलोनी थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर मनीष के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.