महिला कांग्रेस आठ मई को पीएम को भेजेगी चूड़ी
पटना : प्रदेश महिला कांग्रेस ने सेना पर लगातार हो रहे हमले की निंदा की है. प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष व विधायक अमिता भूषण ने भारतीय सेना पर हो रहे हमले पर कहा कि मौजूदा हालत में सेना के लिए दुखद व असामान्य वातावरण का माहौल दिख रहा है. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार […]
पटना : प्रदेश महिला कांग्रेस ने सेना पर लगातार हो रहे हमले की निंदा की है. प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष व विधायक अमिता भूषण ने भारतीय सेना पर हो रहे हमले पर कहा कि मौजूदा हालत में सेना के लिए दुखद व असामान्य वातावरण का माहौल दिख रहा है.
उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी अपने भाव प्रकट करते हुए तत्कालिन प्रधानमंत्री को चूड़ी भेजने की बात की थी. अभी स्मृति ईरानी सेना विरोधी मोदी सरकार को चूड़ी भेजने का काम क्यों नहीं कर रही है.
महिला कांग्रेस की प्रवक्ता जयंती झा ने कहा कि महिला कांग्रेस आठ मई को चूड़ियों को एकत्रित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट करने के लिए स्मृति ईरानी के पास भेजने का काम करेगी. उस समय यूपीए सरकार पर तरह-तरह के आरोप लगाये जा रहे थे. वर्तमान में सेना पर लगातार हमला हो रहा है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्यों नहीं कुछ कर रहे हैं.