मानचित्र से मिट जायेगा पाक : शाहनवाज
बक्सर : पाक के नापाक इरादे की वजह से एक दिन पाक का नामोनिशान दुनिया से मिट जायेगा. देश की वर्तमान स्थिति नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुधरने लगी है. देश में जीएसटी लागू हो गया है. इससे देश में आर्थिक क्रांति का सूत्रपात हो गया है. उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन […]
बक्सर : पाक के नापाक इरादे की वजह से एक दिन पाक का नामोनिशान दुनिया से मिट जायेगा. देश की वर्तमान स्थिति नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुधरने लगी है. देश में जीएसटी लागू हो गया है. इससे देश में आर्थिक क्रांति का सूत्रपात हो गया है. उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने पत्रकारों से कहीं. उन्होंने कहा कि पाक अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा है. बाॅर्डर इलाके में सैनिकों की वरदी में आतंकी छुपे हुए हैं.
अभी हमारे दो सैनिक शहीद हो गये थे, जिसकी जगह हमने उनके 12 लोगों को मार गिराया. जब तक पाक आतंकवाद से तोबा नहीं करता, तब तक विरोध जारी रहेगा.